Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के एक थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया है. नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर आज पीड़ित पक्ष ग्रामीणों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने जल्दी ही कार्यबाही करने का आश्वासन दिया.


जानकारी के मुताबिक यह मामला भरतपुर के थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां की रहने वाली नाबालिग लड़की का उसके गांव के ही पांच युवक पिछली 21 फरवरी की रात में अपहरण कर ले गए. परिजनों द्वारा दुसरे दिन ही सम्बंधित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी गयी मगर अभी तक ना तो लड़की का सुराग लगा है और ना ही कोई आरोपी हाथ लगे है.


एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पीड़ित पक्ष से मिलकर उनका ज्ञापन लिए और ग्रामीणों को न्याय का आश्वासन दिया की जल्दी ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण संतुष्ट नजर आये. इस घटना के बाद गांव में डर और गुस्से का माहौल है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सही समय पर जांच की होती तो अबतक बच्ची को ढूंढ लिया जाता.


ग्रामीणों ने की शिकायत 
पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने आये लोगों ने बताया कि हमारी नाबालिग लड़की का अपहरण हमारे ही गांव के कुछ लोग सात दिन पहले कर ले गए है. नाबालिग के परिजनों ने 22 फरवरी को ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है लेकिन शिकायत कराने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसलिए आज हम गांव के लोग जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने आये है. हम दलित है और आरोपी पक्ष सवर्ण जाती के है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान: वागड़ में महेंद्रजीत सिंह मालवीय का कांग्रेस को झटका देने वाला बयान, क्या है हलचल?