Dholpur News: यूपी से बदमाशों ने किया व्यापारी को किडनैप, ट्रैफिक पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को धौलपुर में दबोचा
Rajasthan News: कार सवार बदमाशों ने बताया कि वह पुलिस का दबाव देखकर व्यापारी को बीच रास्ते में ही छोड़ कर वापस ग्वालियर लौट रहे थे, जहां ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
Dholpur Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले की ट्रैफिक पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से एक व्यापारी का अपहरण कर एमपी ले जा रहे कार सवार बदमाशों को दबोच लिया. शहर के वाटर वर्क्स चौराहे पर ट्रैफिक प्रभारी मंगतूराम के नेतृत्व में कार सवार बदमाशों को पकड़ कर उनका पीछा कर रही यूपी की एसओजी पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के मुताबिक आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र से चार बदमाश एक व्यापारी कुमेंद्र बघेल का अपहरण कर मध्य प्रदेश की ओर ले जा रहे थे. इन बदमाशों का आगरा की एसओजी टीम पीछा कर रही थी. एसओजी टीम ने धौलपुर पुलिस को सूचना दी कि कुछ बदमाश एक व्यापारी का अपहरण कर मध्य प्रदेश की तरफ जा रहे हैं, जिस पर नाकाबंदी की गई. ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज मंगतूराम ने खुद मोर्चा संभाला और बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर चार बदमाशों को दबोच लिया.
व्यापारी को रास्ते में छोड़कर भागे
बताया गया है की ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों अपहरणकर्ता कैलारस मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला कि चारों आपस में सगे रिश्तेदार हैं. पकड़े गए बदमाशों में रामेश्वर, राजेश, महेश और रवि शामिल हैं जो व्यापारी को बीच रास्ते में छोड़कर भाग रहे थे.
क्या कहना है पुलिस का
धौलपुर के यातायात प्रभारी मंगतू राम ने बताया कि आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र से एक व्यापारी कुमेंद्र बघेल का अपहरण करके कार सवार 4 बदमाशों के मध्य प्रदेश की ओर ले जाने की सूचना मिली थी, जिनका पीछा यूपी की एसओजी और सैंया थाना पुलिस कर रही थी. यूपी पुलिस से सिर्फ इतनी सूचना मिली थी कि सफेद रंग की गाड़ी में बदमाश एक व्यापारी को किडनैप कर ले जा रहे हैं.
एसओजी टीम के किये हवाले
सूचना पर वाटर वर्क्स चौराहे पर ट्रक लगाकर नाकाबंदी शुरू कर दी गई. इसी दौरान आगरा की ओर से आती एक सफेद रंग की कार को ट्रैफिक पुलिस ने चेक किया तो उसमें चार युवक मिले. पूछताछ में व्यापारी नहीं मिलने पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया, जिसके बाद यूपी पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां कार सवार बदमाशों ने बताया कि वह पुलिस का दबाव देखकर व्यापारी को बीच रास्ते में ही छोड़ कर वापस ग्वालियर लौट रहे थे, जहां ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. चारों बदमाशों को आगरा की एसओजी टीम के हवाले कर दिया है.
ये भी पढ़ें