Ganganagar Crime News: राजस्थान में असामाजिक तत्व व बदमाशों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं. बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. विपक्ष लगातार गहलोत सरकार पर बदहाल कानून व्यवस्था व लॉ एंड आर्डर की विफलता को लेकर हमला बोल रहा है. इस बीच श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने एक युवक को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसके दोनों पैर टूट गए. दहशत फैलाने के लिए एक बदमाश ने फायर भी किया.
हमला कर फरार हुए बदमाश
दरअसल ये घटना सोमवार की शाम सात बजे की घटना बताई जा रही है, जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया. इस वीडियो में बदमाश युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. डीएसपी शिवरतन गोदारा ने बताया कि संदीप स्वामी नए हाउसिंग बोर्ड में बनी वाटर वर्क टंकी के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर शॉप के पास खड़ा था. इसी दौरान कार में आए 5-6 बदमाशों ने आते ही संदीप स्वामी पर लाठी, डंडे व रॉड से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि युवक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. फिर भी बदमाश लगातार उस पर लाठी-डंडे से हमला करते रहे. इस हमले में युवक के दोनों पैर फैक्चर हो गए हैं
गंगानगर किया गया रेफर
घटना के बाद घायल संदीप स्वामी को पहले सूरतगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. बाद में परिजन उसे गंगानगर के अपेक्स हॉस्पिटल ले गए डॉक्टर ने बताया कि घुटने के नीचे से युवक का पैर चार जगह से टूट गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में भी भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे जल्द अपराधियों तक पहुंचा जा सके.
'आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी'
डीएसपी गोदारा ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा. शुरुआती जांच में दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें
Banswara Road Accident: टायर फटने से पलटी मजदूरों से भरी बस, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल