Kota Crime News: कोटा में हिस्ट्रीशीटर के मकान के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत
कोटा में फायरिंग का ये कोई पहला मामला नहीं हैं, यहां आए दिन गुंडागर्दी देखने को मिल रही है. चाकूबाजी और फायरिंग आम होती जा रही है.
![Kota Crime News: कोटा में हिस्ट्रीशीटर के मकान के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत Rajasthan News miscreants fired outside the house of history sheeter in kota ann Kota Crime News: कोटा में हिस्ट्रीशीटर के मकान के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/0d8015733129cfbaf03ff5150228a7811657017957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Crime News: कोटा शहर में बदमाश बेखौफ वारदातें कर रहे हैं. हाल ही में छावनी रामचन्द्रपुरा में बदमाश एक शख्स की उसके मकान के बाहर ही हत्या कर फरार हो गए थे, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं एक दिन बाद ही उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर के मकान पर बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हवाई फायर की और भाग निकले. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.
आपसी रंजिश में चल रही गोलियां
थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि गोविन्द नगर में गुड्डू हजरत का मकान है. मकान के बाहर सुबह पौने सात बजे करीब डब्बू, बिट्टू, अमन लाला, आशिक मोटर, लक्की रहीम सहित आधा दर्जन बदमाश दो बाइक से आए. उन्होंने गुड्डू हजरत के मकान के बाहर तीन-चार हवाई फायर किए और भाग गए. गुड्डू की पत्नी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है.
तीन खाली कारतूस बरामद, क्षेत्र में दहशत
पुलिस ने इस मामले में धारा 307 में मामला दर्ज किया है. जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. गुड्डू हजरत उद्योग नगर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिन बदमाशों ने गुड्डू हजरत के मकान पर फायरिंग की ये सभी आपस में परिचित हैं. आपसी रंजिश को लेकर ही बदमाशों ने गुड्डू हजरत के मकान पर हवाई फायरिंग की है. पुलिस ने घटना के बाद मौका मुआयना किया है. मकान के बाहर तीन खाली कारतूस पुलिस को मिले हैं. मकान के आसपास पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत हो गई है.
कोटा में आए दिन हो रहीं वारदात
कोटा में फायरिंग का ये कोई पहला मामला नहीं हैं, यहां आए दिन गुंडागर्दी देखने को मिल रही है. चाकूबाजी और फायरिंग आम होती जा रही है. आपसी रंजिश में गोलियां चल रही हैं तो कभी चाकू, तलवार, गंडासे, सरिए से हमले हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Chittorgarh News: अफीम जब्त करने गए पुलिसवालों पर गहने चुराने का आरोप, दो कांस्टेबल लाइन हाजिर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)