Bharatpur News: ATM मशीन लूटने की कोशिश नाकाम, गैस कटर से भी नहीं कटी रैक, सुरक्षित बच गया 20 लाख कैश
Bharatpur Crime: पांचों बदमाश क्रेटा से आए थे और रात करीब पौने दो बजे उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले बदमाशों ने एक एटीएम मशीन (ATM Machine) को लूटने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके और उन्हें खाली हाथ ही वापस जाना पड़ा. दरअसल तड़के सुबह उच्चैन थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एटीएम मशीन को बदमाशों ने गैस कटर से काट डाला. इसके बाद बदमाशों ने पूरे दो घंटे तक मशीन की रैक को तोड़ने की कोशिश की लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके और इस तरह मशीन में रखा 20 लाख का कैश बच गया.
2 घंटे तक की कैश की रैक को काटने की कोशिश
. गौरतलब है कि उच्चैन कस्बे की बयाना रोड पर SBI बैंक की ATM मशीन लगी हुई है. बैंक बंद होते समय ATM बूथ का शटर भी बंद कर दिया जाता है. कल देर रात भी ATM मशीन की शटर बंद था बदमाशों ने पहले रात 12 बजे एटीएम मशीन की रेकी की और फिर 1.45 बजे क्रेटा कार से एटीएम बूथ पर पहुंचे. 4 बदमाश क्रेटा कार के अंदर ही बैठे रह गए और एक बदमाश कार से उतरकर ATM बूथ के अंदर गया. सबसे पहले उसने बूथ के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, उसके बाद बदमाश ने सरिया से शटर को तोड़ा. अंदर घुसने के बाद उसने अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे और मशीन के सेंसर पर स्प्रे कर दिया. इसके बाद उसने गैस कटर से मशीन को काटने की काफी कोशिश की लेकिन कैश की रैक को नहीं तोड़ सका. इसी दौरान 3 बजकर 30 मिनट पर तीन ग्रामीण वहां से गुजरे.
ग्रामीणों पर भी किया हमला
बदमाशों ने उन ग्रामीणों पर हमला बोल दिया और उनमें से एक ग्रामीण को पकड़ लिया. बदमाशों ने करीब 10 मिनट तक ग्रामीण को अपने पास बिठाए रखा. थोड़ी देर बाद ग्रामीण बदमाशों को झांसा देकर वहां से भाग गया. ग्रामीण के भागते ही 3 बजकर 50 मिनट पर बदमाश भी वहां से भाग खड़े हुए. बदमाशों के चंगुल से छूटे ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. घटना स्थल पर पहुंचकर बैंक के अधिकारियों ने पाया कि बदमाश मशीन की रैक को नहीं तोड़ पाए जिसकी वजह से कैश सुरक्षित बच गया.
घटना को लेकर क्या बोली पुलिस
उच्चैन थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया है कि रात को बदमाशों द्वारा एटीएम लूटने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस की गश्त के कारण बदमाश एटीएम से कैश ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए. हम सीसीटीवी कैमरों की तलाश कर रहे हैं, इसके अलावा हमने एक्सपर्ट को भी बुलाया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं बैंक अधिकारियों ने कहा कि चूंकि रैक को गैस से काटने की कोशिश की गई थी इसलिए हो सकता है कि कुछ नोट जल गए हों, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने नोट सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें: