Alwar News: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में भ्रष्टाचार का उजागर करने वाले एक शख्स को सम्मानित किया गया है. दरअसल हाल ही में एक सरपंच पति को बीस हजार की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कराने वाले शख्स को विधायक बलजीत यादव (MLA Baljeet Yadav) ने 51 हजार रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया है. रीट पेपर लीक मामले में सरकार के खिलाफ जयपुर (Jaipur) के सेंट्रल पार्क में दौड़ लगाकर विरोध जताने वाले निर्दलीय विधायक बलजीत यादव हमेशा चर्चा में रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने बहरोड़ में एक मंच से एलान किया था कि भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

 

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि जो भी भ्रष्टाचारी को पकड़वाएगा उसे 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसी के तहत विधायक बलजीत यादव ने सरपंच पति कृष्ण कुमार मीणा को बीस हजार की रिश्वत मामले में पकड़वाने वाले इंद्र कुमार यादव को 51 हजार का चेक सौंप कर सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक बलजीत यादव ने बताया कि तीन साल से रिश्वतखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है.

 

पट्टा दिलवाने के बदले मांगी गई थी रिश्वत

 

विधायक बलजीत यादव ने कहा कि बहरोड़ क्षेत्र में एसडीएम, डीएसपी, एसएचओ, बिजली विभाग के एईएन, सीडीपीओ और कॉन्स्टेबल सहित दो दर्जन से ज्यादा कार्रवाई की गई हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने वालों को 51 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है. इंद्र कुमार यादव ने सरपंच मीनाक्षी मीणा के पति कृष्ण कुमार मीणा को पट्टा दिलवाने की एवज में मांगी गई रिश्वत की शिकायत कर उसे गिरफ्तार कराया, इसलिए 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया है.

 

ये भी पढ़ें-