MLA Indira Meena: बामनवास विधायक इंदिरा मीणा (Indira Meena) आए दिन अपने तेवर के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. गुरुवार,1 दिसंबर को उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनका आक्रामक अंदाज देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, इंदिरा मीणा किसान की शिकायत पर बिजली निगम कार्यालय आई थीं. यहां उन्होंने एक संविदाकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


कार्यालय पहुंचकर विधायक इंदिरा मीणा ने किया निरीक्षण
जानकारी के अनुसार, विधायक इंदिरा मीणा को बौंली के बिजली निगम ऑफिस में लोगों की दखलअंदाजी पर शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए वह गुरुवार को कार्यालय पहुंचीं. यहां वह स्टोर कीपर के कक्ष में गईं और रजिस्टर की जांच करने लगीं. साथ ही, उन्होंने किसानों को ट्रांसफार्मर प्राथमिकता के हिसाब से देने की हिदायत भी दी. इतना ही नहीं, ग्रामीणों की तरफ से उन्हें शिकायत मिली थी कि लोडिंग-अनलोडिंग संविदाकर्मी पूरणमल ट्रांसफार्मर की एवज में लोगों से पैसे ले रहा है. इसपर इंदिरा मीणा ने मजदूर को बुलाया और डांट लगाई. 



सोशल मीडिया पर वायरल हो गया थप्पड़ का वीडियो
इस दौरान दोनों की बहस शुरू हो गई और गुस्से में विधायक ने संविदार्मी को थप्पड़ मार दिया. आसपास खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया औऱ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


विधायक इंदिरा मीणा ने दी सफाई
इस मामले पर विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि बिजली निगम कार्यालय में लोगों की बेवजह दखलअंदाजी की उन्हें शिकायतें मिल रही थीं. इसपर वह निगम कार्यालय गईं और जांच की. वहां बताया गया कि लोडिंग अनलोडिंग संविदाकर्मी लोगों से पैसे मांगता है. इसपर विधायक ने उसे हिदायत दी कि ऐसा न करें. 


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में करने वाली है प्रवेश, यह होगा भारत जोड़ो यात्रा का रोड मैप