Rajasthan News: ओसियां विधायक और कलेक्टर में तकरार! लेटर ट्वीट कर एमएलए ने सिस्टम पर कसा तंज
चिरंजीवी' योजना का लाभ नहीं देने पर जोधपुर कलेक्टर पर सवाल उठे हैं. CMHO के पत्र को ट्वीट करते हुए दिव्या मदेरणा ने लिखा कि यह तमाचा कलेक्टर और सरकारी सिस्टम पर है
![Rajasthan News: ओसियां विधायक और कलेक्टर में तकरार! लेटर ट्वीट कर एमएलए ने सिस्टम पर कसा तंज Rajasthan News MLA of the Osian constituency targeting Jodhpur collector in Rajasthan ANN Rajasthan News: ओसियां विधायक और कलेक्टर में तकरार! लेटर ट्वीट कर एमएलए ने सिस्टम पर कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/34ab7c258d228009c2082588e922a5e01663335090324210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना(Chiranjeevi health plan) में कार्ड धारकों के साथ निजी अस्पताल धरना देने वाली जोधपुर ओसियां विधानसभा की विधायक(M.L.A. of the Osian constituency) दिव्या मदेरणा का गुस्सा अभी भी शांत नही हुआ है. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में धांधली कर मरीजों से अवैध वसूली के विरोध में यह धरना हुआ था.अब 'चिरंजीवी' योजना का लाभ नहीं देने पर जोधपुर कलेक्टर पर सवाल उठे हैं. CMHO के पत्र को ट्वीट करते हुए दिव्या मदेरणा ने लिखा कि यह तमाचा कलेक्टर और सरकारी सिस्टम पर है.
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को लेकर एक अन्य ट्वीट में CMHO के लेटर को अटैच कर ट्वीट में लिखा -मैं कलेक्टर को खुली चुनौती देती हूं कि मुझे गलत साबित करें या स्वीकार करें, उनसे बड़ी गलती हुई है. यह मामला 10 सितंबर को महामंदिर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल का है.
10 सितंबर की रात अस्पताल में धरने पर बैठ गईं
ओसियां निवासी जोगेंद्र डूडी (43) को 7 सितंबर को हार्ट अटैक के बाद श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि चिरंजीवी योजना के तहत इलाज को शामिल नहीं किया गया और रुपए वसूल किए गए है. यह.मामला सामने आने के बाद दिव्या मदेरणा 10 सितंबर की रात अस्पताल पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं. विवाद बढ़ने पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट और प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने स्पष्ट किया था कि वे बिल का भुगतान खुद करेंगे.
मदेरणा विधायक ने कहा कि इस बीमारी का इलाज चिरंजीवी योजना के तहत किया जाता है. इसके बाद उन्होंने जोधपुर सीएमएचओ को लेटर लिखकर यह जानकारी मांगी कि क्या स्टेंट और टेंपरेरी पेसमेकर इंप्लीटेशन के साथ प्राइमरी एंजियोप्लास्टी का पैकेज मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में उपलब्ध है? CMHOओ को जवाब दिया कि इन दोनों के पैकेज इस योजना में शामिल हैं. लेटर मिलते ही विधायक मदेरणा ने ट्वीट कर लिखा- यह तमाचा है मानवता के साथ शोषण करने वाले मेडिकल माफिया के ऊपर, यह तमाचा है प्राइवेट हॉस्पिटल संघ के ऊपर, यह तमाचा है श्रीराम हॉस्पिटल के मालिक डॉ. सुनील चांडक के ऊपर, यह तमाचा है जिला कलेक्टर के ऊपर, यह तमाचा है सरकारी तंत्र की अपाहिजता के ऊपर. मेसीएमएचओ का मेरे पत्र का उत्तर- 'यह उपचार चिरंजीवी में उपलब्ध है'.
सीएमएचओ को लेटर लिखकर इस मामले में जानकारी भी मांगी
इस मामले को लेकर दिव्या मदेरणा बोलीं- मैं पहले दिन से ही कह रही हूं कि जगदीश डूडी ने जो उपचार लिया था वह चिरंजीवी बीमा योजना के तहत कवर होता है. मैं खुद उसका पता करने के बाद धरने पर बैठी थी. इसके बाद मैंने सीएमएचओ को लेटर लिखकर इस मामले में जानकारी भी मांगी थी. लेटर के जवाब में सीएमएचओ ने कहा कि इस बीमारी का कोड चिरंजीवी बीमा योजना के तहत कवर होता है. सीएमएचओ अब इस बात का जवाब दे रहे हैं तो उस दिन उन्हें क्यों नहीं पता था.
निजी अस्पताल एसोसिएशन के डॉक्टर मीडिया के सामने बोल रहे थे कि इस बीमारी का कोड चिरंजीवी बीमा योजना के तहत नहीं आता है. मैंने उसी दिन कहा था कि ये लोग खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं. आज इन सब झूठों का पर्दाफाश हो गया है. मेरे कहने का मतलब यह है कि यह पूरी तरह से कलेक्टर की गलती है, क्योंकि यदि नोडल अधिकारी होने के नाते उन्हें ही इस मामले के बारे में जानकारी नहीं होगी तो किसे पता होगा.
यह भी पढ़ेंः
Kota News: कांग्रेस पार्षद से परेशान होकर शख्स ने थाने में लगाई खुद को आग, इलाज के लिए जयपुर रैफर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)