Dausa News: टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों पर भड़की महिला, खुद को विधायक की बहू बता किया हंगामा
Dausa News: दौसा में एक महिला के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये महिला टोल टैक्स मांगने पर दरना नाराज थी.
Dausa News: राजस्थान (Rajasthan) के दौसा में एक महिला के हंगामे का वीडियो (Viral Video) जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल खुद को एक विधायक की बहू बताने वाली इस महिला टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. ये महिला टोल टैक्स मांगने पर नाराज थी. महिला चाहती थी कि टोल टैक्स (Toll Tax) के कर्मचारी माफी मांगें नहीं तो वो अपना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखेगी.
विधायक की पुत्रवधु का टोल प्लाजा पर हंगामा
पूरा मामला दौसा जिले के लालसोट रोड पर स्थित टिटोली टोल प्लाजा का बताया जा रहा है. यहां पर वीडियो में दिख रही महिला से टोल टैक्स मांगा गया था. जिसके बाद शुरू हुई बहस हंगामे तक पहुंच गई. बहस कर रही महिला खुद को यूपी के सिरसागंज से विधायक की बहू बता रही थी. महिला को टोल टैक्स मांगना इतना अखरा कि उसने देखते ही देखते टोल प्लाजा पर ही हंगामा खड़ा कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि टिटोली टोल प्लाजा कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता भी की थी.
पुलिस ने ऐसे करवाया मामला शांत
वहीं इस पूरे हंगामे के बीच मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई. वहां पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों ने दोनों ही पक्षों से बात की और पूरे विवाद को समझा. हालांकि इस दौरान महिला अभद्रता की बात कहकर टोल कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ी थीं. आखिरकार पुलिस ने महिला और उसके साथ मौजूद लोगों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया और उन्हें रवाना किया. हालांकि इस दौरान टोल प्लाजा पर अफरातफरी का माहौल बना रहा.
Rajasthan: अजमेर पहुंचे सचिन पायलट ने करौली हिंसा को लेकर कहा- दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई