Bharatpur Crime News: राजस्थान (Rajastan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 चोर घुस गए. इसके बाद जैसी ही चोर ग्रामीण मवासी कोली के घर में घुसे उसके पड़ौसी भारत मास्टर को भनक लग गई. भारत मास्टर ने अपने पड़ौसियों को चोरों की जानकारी दी. इसके बाद सभी ग्रामीण इकठ्ठे हो गए और मवासी कोली के घर पहुंच गए.


ग्रामीण जैसे ही मवासी कोली के घर पहुंचे. चोर वहां से भाग निकले.यही नहीं चोरों ने भागते हुए ग्रामीणों पर दो फायर भी किए. तीन चोर तो वहां से भाग गए, लेकिन एक चोर वही जंगल में छुप गया. ग्रामीणों को जब इस बात का पता लगा तो ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. मंगलवार सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चोर को लेकर अस्पताल गई. जहां डॉक्टरों चोर को मृत घोषित कर दिया.


घर में घुसे चोर
जानकारी के अनुसार, रुदावल थाना क्षेत्र के कंजौली गांव में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर 4 चोर घुस गए. चोरों ने गांव में मवासी कोली के घर को निशाना बनाया. वो चारों मवासी कोली के घर में घुस गए. चोरों की मवासी कोली के घर में घुसने की भनक भारत मास्टर को लग गई. इसके बाद भारत मास्टर ने अपने पड़ौसियों को और पास ही रहने वाले मवासी कोली के भाई को बताया. इसके बाद सभी ग्रामीण इकठ्ठा होकर वहां पहुंच गए. 


एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे चोर
बताया जा रहा है की चारों चोर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. वहीं पुलिस को मृतक चोर के पास से एक देशी कट्टा, अवैध हथियार, 6 कारतूस और एक सरिया मिला है. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. चोरों ने मोटरसाइकिल गांव से आधा किलोमीटर दूरी पर ही खड़ी कर दी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल मृतक चोर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले जांच में जुटी है. बताया गया है की चारो चोरों ने निक्कर और टी शर्त पहनी हुई थी.  


क्या कहना है पुलिस का
मामले की जानकारी देते हुए सीओ बयाना दिनेश कुमार ने बताया है की पुलिस कंट्रोल रूम से मंगलवार तड़के सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर गांव में चोरी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. गांव वालों ने बताया है की सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात लगभग सवा 2 बजे 4 चोर मवासी कोली के घर में घुसे.  इसके बाद आवाज होने पर गांव वाले इकठ्ठे हो गए. गांव वालों के इकठ्ठा होने पर तीन चोर भागने में सफल हो गए. एक चोर को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने घायल चोर को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में जिन लोगों का भी नाम सामने आएगा उन एफआईआर दर्ज करके कार्यवाई की जाएगी. मृतक चोर की पहचान राजवीर बाबरिया  (48 वर्ष) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉयड को घटनास्थल पर बुलाया गया है. जांच की जा रही है. 


Jodhpur News: ऑनलाइन हुआ निकाह, अब 138 दिन बाद अपने ससुराल भारत पहुंची पाकिस्तानी दुल्हन