Udaipur Tourism: पर्यटन हब कही जाने वाली झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटकों ने पिछले सारे रिकॉर्ड दिए हैं. अक्टूबर माह में 2 लाख से ज्यादा मेहमानों ने उदयपुर का दौरा किया. झीलों की नगरी में हर साल के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक आए. नवंबर और दिसंबर में फिर से रिकॉर्ड टूट सकता हैं. वजह आगामी माह में होने वाले बड़े इवेंट. उदयपुर से हवाई संपर्क भी काफी बढ़ गया है. फ्लाइट की संख्या ज्यादा हुई है और किराया कम हो गया है. ऐसे में और भी पर्यटक आसानी से उदयपुर का भ्रमण कर सकेंगे. पर्यटकों की संख्या बढ़ने के पीछे कई फैक्टर ने काम किया है.
अक्टूबर में पर्यटकों ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
पर्यटन विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में इस बार 2 लाख से ज्यादा पर्यटक उदयपुर का लुत्फ उठाया. देशी पर्यटक 200500 और विदेशी 8275 पर्यटकों ने उदयपुर का दौरा किया. अक्तूबर में सभी होटल औसत 90 प्रतिशत तक बुक रहे. उदयपुर में लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इवेंट हो रहे हैं. इवेंट होने से उदयपुर की पहचान विश्व पटल पर ज्यादा बढ़ी है. आने वाले दिनों में जी-20 शेरपा सम्मेलन, कुंभलगढ़ फेस्टिवल, शिल्प ग्राम मेला और न्यू ईयर सेलिब्रेशन होने वाला है.
Jodhpur News: कन्याकुमारी से विमान से जोधपुर पहुंचा प्रवासी गिद्ध, पांच साल बाद अपने झुंड से मिलेगा
नवंबर और दिसंबर में भी बढ़ सकती संख्या
ऐसे में अक्तूबर से भी ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद बनी हुई है. पर्यटन विभाग की उनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर पर्यटन के क्षेत्र में लगातार बुलंदियों को छू रहा हैं. विश्व पटल पर उदयपुर की छाप है. खूबसूरती भी पर्यटकों पसंद आ रही है. शहर का व्यावहारिक माहौल भी पर्यटकों को अच्छा लग रहा है. उदयपुर किसी न किसी अवॉर्ड को लगातार जीत भी रहा हैं. चाहे खूबसूरती की बात करें या फिर महिलाओं के लिए सुरक्षा की. अभी दिसंबर में भी कई इवेंट कराने की तैयारी है.