Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जहां बुधवार को एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद 70 से अधिक लोग बीमार हो गए. इन लोगों को उल्टी की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बीमार हुए लोगों में ज्यादातर की उम्र 10 से 20 साल के बीच है.


74 लोग हुए बीमार
जालौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि सूरज वाड़ा गांव में एक शादी समारोह में दिन का खाना खाने के बाद 74 लोग बीमार हो गए. इन्हें उल्टी की शिकायत के बाद राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के बाद गुरुवार सुबह सभी को घर भेज दिया गया.


खाने के लिए गए सैंपल
उन्होंने बताया कि खाने के बाद लोगों ने उल्टी की शिकायत की थी, जिन्हें रात को इलाज के बाद सुबह घर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि विभाग ने सब्जी, दाल, मिठाई समेत सात व्यंजनों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे हैं. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि किस खाने की वजह इतने सारे लोग एक साथ बीमार हो गए हैं. वहीं पुलिस ने ये भी बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें


Nagaur News: SHO-कांस्टेबल के कथित समलैंगिक संबंध के खुलासे पर पुलिस का एक्शन, दोनों को किया सस्पेंड


Rajasthan News: एक को बचाने के लिए दूसरी भी कूदी, बूंदी की बंद पड़ी खान में डूबने से दो मासूमों की मौत