Jodhpur News: जोधपुर में गैस टंकी फटने से दर्दनाक हादसा, 4 लोगों की मौत, कई झुलसे
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पर 1 दर्जन से अधिक गेस की टंकियां फटने से आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए.
Jodhpur Gas Tank Explosion: जोधपुर शहर के माता का थान इलाके कीर्तिनगर हुडको क्वार्टर मगरापूंजला में आज शनिवार दोपहर में एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में दोपहर तक चार लोगों की मौत की खबर मिली. इसके साथ ही 18 लोगों को एमजीएच में लाकर भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. यह मकान HP गैस सिलेंडरों की सप्लाई का काम करने वाले व्यक्ति का था. जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अवैध रूप से गैस चोरी करने का प्रयास कर रहा था उस दौरान हादसा हो गया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
इस हादसे को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस डीसीपी अमृता दुहान ने बताया कि माता का थान इलाके में यह हादस हुआ. यहां पर रहने वाले एक लोहार जाति के व्यक्ति के मकान में गैस सिलेंडर सप्लाई का काम होता था. दोपहर में गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद एक के बाद एक कई धमाके हो गए. शुरुआती जांच में पता लगा कि तकरीबन एक दर्जन सिलेंडर फटे हैं. जिससे सामने वाले मकान में रहने वाले लोग भी चपेट में आ गए. इस हादसे में दो लोग जो कि मकान के बाथरूम में थे दम घुटने से मर गए, बाकी दो की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई. अब तक इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है.वहीं गंभीर और सामान्य रूप से झुलसे लोगों को तत्काल एमजीएच भेजा गया.
8 लोग 80 फीसदी तक झुलसे
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह मकान कोजाराम लोहार का है. कोजाराम के चार भाई का परिवार इसी घर में रहता है, अस्पताल में भर्ती 16 में से करीब 8 लोग 80 फीसदी तक झुलस गए हैं. यह भी सामने आ रहा है कि कोजाराम का बेटा गैस रिफिलिंग का भी काम करता था. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि हादसा किस वजह से हुआ है. अंदेशा जताया जा रहा है कि रिफिलिंग के दौरान ये हादसा हुआ है.
सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख
इस घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "जोधपुर में मगरा पूंजला एरिया के कीर्ति नगर में गैस सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मृत्यु एवं कई लोगों के घायल होने की जानकारी बेहद दुखद है. स्थानीय प्रशासन से पूरी घटना की जानकारी ली है एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इस कठिन घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है."
ये लोग झुलसे
इस हादसे में दोपहर तक 11 साल का नथ पुत्र भागीरथ जोशी, निरमा पत्नी भागीरथ, शोभा पत्नी कोजाराम, सरोज पत्नी भोमाराम, हरीराम पुत्र छोगाराम, नितेश पुत्र श्यामसुंदर, कंचन पत्नी रामनिवास, राजवीर पुत्र रामनिवास, खुशी पत्नी मोती, पारसराम पुत्र बाबूलाल, दिव्यांशु पुत्र जितेंद्र, निरमा पुत्री भोमाराम, अशोक जोशी पुत्र मुकाराम, अनराज जोशी पुत्र पांडूलाल, सूरज पत्नी पारस, भोमाराम पुत्र गोरखराम, निक पुत्री भोमाराम और विक्की पुत्र भोमाराम घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें
Baran News: टीनशेड के मकान गिरने से महिला की मौत, सरकार ने दिया परिवार की मदद का आश्वासन