Barmer News: पेड़ पर लटका मिला सास और दामाद का शव, प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का शक
बताया जा रहा है कि युवक की एक साल पहले ही शादी हुई थी. पुलिस के मुताबिक युवक राशन कार्ड देने की बात कहकर घर से निकला था.
![Barmer News: पेड़ पर लटका मिला सास और दामाद का शव, प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का शक Rajasthan News Mother in law and son in law commit suicide in Barmer ann Barmer News: पेड़ पर लटका मिला सास और दामाद का शव, प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का शक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/97c4a9170dc778b73c4ebdcfad4ed21c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान सरहदीय क्षेत्र के बाड़मेर जिले में बीती रात एक महिला ने अपने दामाद के साथ फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. इस घटना के सामने आने के बाद प्रारंभिक जांच में सास और दामाद के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. मृतक 25 साल के दामाद और 38 साल की सास दोनों ने सोमवार की रात को पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पिछले साल ही युवक की शादी हुई थी.
राशन देने कहके निकला था युवक
ग्रामीण पुलिस थानाधिकारी पर्वत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में भेजा. उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र केरावा का रहने वाला दामाद तोताराम 25 वर्षीय ने अपनी 38 वर्षीय सास के साथ आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक तोताराम रविवार रात अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गया वहां से सोमवार सुबह अपनी सास के साथ घर से यह कहकर निकला कि वह राशन कार्ड देने के लिए गांव जा रहा है. यह दोनों बाड़मेर पहुंचे और सोमवार रात बाड़मेर से कुछ दूर कहरवा के रास्ते नंदेरा गांव के पास एक फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है.
प्रेम-प्रसंग के मामले का शक
ग्रामीणों का कहना है कि दामाद और सास के बीच शादी के बाद से ही अवैध प्रसंग चल रहा था. इसके बारे में आस-पास के लोगों को पता लग गया. सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई, लेकिन हल नहीं निकला. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. तोताराम के विवाह को करीब एक साल हुआ था. सास के छह बच्चे हैं, जिसमें चार बेटी और दो बेटे हैं.
ये भी पढ़ें
Bharatpur Crime News: मासूम से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)