Kota News: माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में 4 लाख 25 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले पर्वतारोहियों का दल शुक्रवार को राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) जिले में पहुंचा. यहां डीएम हरिमोहन मीणा (DM Hari Mohan Meena) से मुलाकात कर पर्यावरण और सामाजिक सुधार के संदेशों को लेकर चर्चा की. जिला कलेक्टर ने दल के सदस्यों के अदम्य साहस और कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने दल के सदस्यों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए अलग-अलग राज्यों और देशों में किए जा रहे कामों की भी जानकारी ली.
इस दौरान डीएम हरिमोहन मीणा ने युवाओं को संदेश देने के लिए पदैल यात्रा के माध्यम से सम्पर्क करने की सोच की सराहना की. पर्वतारोहियों ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा से हरिद्वार के रास्ते वे यहां पहुंचे हैं. दल के सदस्यों की ओर से सड़क सुरक्षा, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, नशा मुक्ति सहित दूसरे जागरूक कार्यक्रमों के बारे में यात्रा के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से सीधा संवाद कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
लगाए जा चुके हैं 14 करोड़ 50 लाख पौधे
पर्वतारोही दल के लीडर अवध बिहारी लाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का लक्ष्य मान लिया और उसी समय से इस काम को करने घर से निकल गए. दल के सदस्य लखनऊ के जितेंद्र प्रताप ने बताया कि अवध बिहारी लाल के साथ वह 11 साल की उम्र में 1995 में जुड़े थे. उन्होंने बताया कि भारत सहित दूसरे 11 देशों की पैदल यात्रा कर 14 करोड़ 50 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. उनके दल में महेंद्र प्रताप, गोविंद नंद और विजय शंकर सहित 20 सदस्य हैं.
सीएम गहलोत से भी करेंगे मुलाकात
उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों ने देह दान का संकल्प कर रखा है और पर्यावरण सरंक्षण और बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश रास्ते में मिलने वाले युवाओं को दे रहे हैं. दल के सदस्यों ने बताया कि वे कोटा में दो दिन का भ्रमण करने के बाद जयपुर जाएंगे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर सामाजिक संदेशों और पर्यावरण के लिए किए संकल्पों की जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें-