Mukesh Ambani and Gautam Adani Investment in Rajasthan: कांग्रेस शासित प्रदेश में प्रदेश राजस्थान में देश के दो बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अड़ानी बड़ा निवेश करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी और अड़ानी ने राजस्थान में 1.68 लाख करोड़ का निवेश करने का वादा किया है. आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल के बाद इसका खुलासा हुआ है.


1.68 लाख करोड़ के निवेश का वादा
दरअसल पिछले साल हुए 'इन्वेस्ट राजस्थान' आउटरीच कार्यक्रम के तहत मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्री और गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की तरफ से राजस्थान में 1.68 लाख करोड़ निवेश का प्रस्ताव रखे गए थे.


RTI के तहत मिली जानकारी 
इसको लेकर द इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से आरटीआई दाखिल की गई थी, जिसमें मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की तरफ से राजस्थान में किए जा रहे निवेश प्रस्तावों की जानकारी मांगी गई. इस आरटीआई के जवाब में राजस्थान के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन की तरफ से जानकारी मुहय्या करवाई गई. उन्होंने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्री और अडानी ग्रुप ने पिछले साल दिसंबर से लेकर इस साल मार्च के बीच लेटर ऑफ इंटेंट पर एमओयू साइन किया गया था. इस एमओयू में 1.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का वादा किया गया. ये इन्वेस्टमेंट कुल निवेश का 18 फीसदी है. 


कितना किसमें निवेश?
बीओआईपी से मिले आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (1,00,000 करोड़ रुपये), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (60,000 करोड़ रुपये) और अडानी इंफ्रा लिमिटेड (5,000 करोड़ रुपये) के निवेश का वादा किया गया था. इस निवेश के प्रस्ताव में टोटल गैस लिमिटेड (3,000 करोड़ रुपये) और अडानी विल्मर लिमिटेड (246.08 करोड़ रुपये) के निवेश का भी प्रस्ताव दिया गया था.


ये भी पढ़ें


Kota News: बांधों पर 24 घंटे नजर, संभावित आपदा को लेकर ऐसी है जल संसाधन विभाग की तैयारी


Rajasthan News: अपनी ही सरकार के मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, इस मामले को लेकर जताई नाराजगी