Udaipur News: देशभर में इन दिनों 5G को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हर किसी के मन में यही सवाल है कि रिलायंस 5G कब लेकर आ रहा है. वहीं अब इस सस्पेंस को मुकेश अंबानी ने दूर कर दिया है. उन्होंने साफ किया है कि दिवाली बाद देश में 5G शुरू हो जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि देश में पहला 5जी टावर कहां लगाया जाएगा. 


दरअसल मुकेश अंबानी सोमवार शाम को विश्व प्रसिद्ध राजसमंद जिले के नाथद्वार स्थिति पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे. मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी के भोग आरती के दर्शन किए. उनके साथ बेटे की होने वाली पत्नी राधिका और मित्र मुकेश मोदी भी थे. दर्शन के बाद मुकेश अंबानी और राधिका श्रीनाथजी मंदिर के गोस्वामी वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ के युवराज विशाल बाबा ने मंदिर परम्परानुसार समाधान (स्वागत) किया.


यहां से शुरू होगी 5G सर्विस
विशाल बावा अंबानी परिवार पर श्रीजी प्रभु की कृपा की कामना कर अंबानी को 5जी लॉन्च होने, ग्रीन एनर्जी और रिटेल व्यापार संबंधित नए कार्यों के के लिए बधाई दी. मंदिर पदाधिकारियों का कहना है कि मुकेश अंबानी ने विशाल बाबा से चर्चा में बताया कि दीपावली तक 5जी की सबसे पहले नाथद्वारा शहर से ही करेंगे. इसके पीछे कारण है कि अंबानी परिवार वर्षों से श्रीनाथजी प्रभु का भक्त है. मुकेश अंबानी ने पुत्री ईशा अंबानी के विवाह रस्मों का शुभारंभ प्रभु श्रीनाथजी की महाआरती से किया था. पूर्व में भी नाथद्वारा आकर प्रभु के दर्शन के बाद यहीं से 4जी लांच किया था. मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन मंदिर बोर्ड में लम्बे समय से उपाध्यक्ष है.


दो टावर लगाने के बाद होगी शुरुआत
मुकेश अंबानी का काफिला मंदिर के अंदर घुसा तो मोती महल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. हालांकि पुलिस ने पहले ही मंदिर के पास बाजारों से ठेला गाड़ी वालों को हटा दिया था. दीवाली बाद लाभ पांचम पर 5जी की शुरुआत की जाएगी. मंदिर परिसर और गोशाला परिसर में 5जी के दो टावर लगाए जाएंगे. इधर अंबानी सिर्फ 2.45 घंटे यहां रुके और चले गए. शाम 4 बजे डबोक एयरपोर्ट उतरे थे फिर नाथद्वारा के लिए निकले. सवा पांच बजे अंबानी श्रीनाथजी की हवेली पहुंचे. अंबानी मंदिर से रवाना होकर लंबी सड़क स्थित धीरजधाम भवन पहुंचे. जहां 15 मिनिट विश्राम करने के बाद 6 बजकर 43 मिनिट पर रवाना हो गए.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: राहुल गांधी की टी शर्ट को 'महंगी' बताने पर CM गहलोत का बीजेपी पर पलटवार, अमित शाह के मफलर की बताई कीमत


Rajasthan News: अकेले ही पदयात्रा पर निकले BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सियासी गलियारों में मची हलचल