Jaipur News: जयपुर में दिल्ली की श्रद्धा जैसा हत्याकांड, कैंसर पीड़ित ताई की हत्या के बाद शव मार्बल कटर से काटा
Rajasthan News: जयपुर के विद्याधरनगर थाना में 33 साल के अनुज शर्मा ने 11 दिसंबर की रात अपनी 64 साल की ताई सरोज शर्मा के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जब जांच की तो वही ताई का कातिल निकला.
![Jaipur News: जयपुर में दिल्ली की श्रद्धा जैसा हत्याकांड, कैंसर पीड़ित ताई की हत्या के बाद शव मार्बल कटर से काटा Rajasthan News Murder like Shraddha Walkar in Jaipur man killed cancer patient Ki dead body cut with marble cutter ANN Jaipur News: जयपुर में दिल्ली की श्रद्धा जैसा हत्याकांड, कैंसर पीड़ित ताई की हत्या के बाद शव मार्बल कटर से काटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/2f17404b359ac655313ddef8c21530891671286115785271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुर: जयपुर के विद्याधरनगर थाना क्षेत्र में 33 साल के युवक ने अपनी कैंसर पीड़ित 65 साल की सगी ताई की हत्या कर दी. उसने पुलिस को खुद हत्या की पूरी कहानी बताई है. युवक ने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने का पूरा प्लान बनाया. वो मार्बल कटर खरीदकर लाया और शरीर के कई टुकड़े करके बाल्टी और सूटकेस में भरकर दिल्ली रोड पर जंगलों में अलग- अलग जगह फेंका. शव के सिर और पंजे एक जगह तो धड़ का हिस्सा दूसरी जगह और तीसरी जगह पर शरीर के अन्य हिस्सों को फेंका था. पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि ताई ने उसे कीर्तन में जाने से टोक दिया था. युवक इसी बात से नाराज था. हत्या के दौरान घर में केवल आरोपी युवक अनुज और उसकी ताई सरोज ही मौजूद थीं. अनुज ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश तो की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यह है पूरा मामला
जयपुर के विद्याधरनगर थाना में 33 साल के अनुज शर्मा ने 11 दिसंबर की रात अपनी 64 साल की ताई सरोज शर्मा के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की. लेकिन कहीं पर सरोज के न मिलने पर पुलिस को अनुज पर ही शक हुआ. उसके बाद उससे ही जाँच-पड़ताल शुरू हुई. इस बीच पुलिस ने सरोज देवी की बेटियों पूजा शर्मा (38) और मोनिका को भी बुलाकर पूछताछ की. इसमें बेटियों ने चचेरे भाई अनुज पर शक जताया. इस पर पुलिस ने अनुज से कड़ाई से पूछताछ की. इसमें उसने पुलिस को हत्या की पूरी कहानी बता दी. पूजा और मोनिका अपने ससुराल में रहती हैं. 1995 में सरोज के पति का निधन हो गया था तभी से वो विद्याधर नगर में चाचा बद्री प्रसाद शर्मा के यहां रहती थीं.
इस तरह से काटा शव को
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि अनुज ने शव को ठिकाने लगाने के बाद पुलिस को भी झांसा देने की फिराक में था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाया. पुलिस ने बताया कि अनुज अपने ताई की सिर फोड़कर हत्या कर दी थी.इसके बाद वह उनके शव को घसीट कर बाथरूम में ले गया. वहां उसने मार्बल कटर से इस तरह की घटना को अंजाम दिया. बचपन से ही ताई उसे टोका-टाकी करती थीं. घटना वाले दिन किर्तन में जाने से मना करने पर अनुज नाराज हो गया था. इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)