Udaipur News: उदयपुर में दिखी सोहार्द की मिसाल, भगवान कृष्ण की रथ यात्रा में मुस्लिम बोहरा समुदाय ने बजाय बैंड
शहर में जब बेवाण निकला तो बोहरा समुदाय के लोग अपने परंपरागत वेशभूषा में अपने समाज के बैंड के साथ पहुंचे. फिर का वादन किया. स्वर लहरियों के बीच ठाकुरजी पर पुष्पवर्षा की.
![Udaipur News: उदयपुर में दिखी सोहार्द की मिसाल, भगवान कृष्ण की रथ यात्रा में मुस्लिम बोहरा समुदाय ने बजाय बैंड Rajasthan News Muslim Bohra community played a band for Lord Krishna Rath Yatra in Udaipur ann Udaipur News: उदयपुर में दिखी सोहार्द की मिसाल, भगवान कृष्ण की रथ यात्रा में मुस्लिम बोहरा समुदाय ने बजाय बैंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/e61a62f927c88f51e05b82d00324d6661662623395915210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: उदयपुर में दो महीने पहले हुए कन्हैया लाल हत्याकांड से बिगड़े सांप्रदायिक माहौल के बाद अब सौहार्द की तस्वीर सामने आई है. जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सभी देखकर हैरान रह गए. ऐसा पहली बार हुआ कि भगवान श्री कृष्ण की रथ यात्रा में बोहरा समुदाय ने बैंड बजाया. इससे शांति और सुंदरता की प्रतीक लेकसिटी में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल बनी. फतहनगर में देवझूलनी एकादशी के अवसर पर भगवान श्री ठाकुरजी का बैवाण निकला. जब नगर के बीच से निकला तो वहां रहने वाले मुस्लिम बोहरा समुदाय के लोगों ने ढोल बजाकर, पुष्प व गुलाल वर्षा कर ठाकुरजी का स्वागत किया.
अपनी वेशभूषा में आए बोहरा समुदाय
शहर में जब बेवाण निकला तो बोहरा समुदाय के लोग अपने परंपरागत वेशभूषा में अपने समाज के बैंड के साथ पहुंचे. फिर का वादन किया. स्वर लहरियों के बीच ठाकुरजी पर पुष्पवर्षा करते देख मौजूद हिंदू समाज के लोगों ने भी खुशी जताई और इस परंपरागत गंगा जमुनी तहजीब को देख प्रसन्न हुए. इस दौरान दोनों समुदायों ने सौहार्द का परिचय देते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया. बोहरा समुदाय के इस पहल की चहुंओर सराहना की गई.
ताजिये में आग के दौरान भी दिखी थी सौहार्द की तस्वीर
बता दें कि 28 जून को कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद उदयपुर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा था लेकिन यहां के अलग-अलग धर्मों के लोगों ने उदयपुर में शांति का प्रतीक देते हुए सौहार्द की मिसाल पेश की थी. यहां मोहर्रम के समय ताजिये में आग लग गई थी तो हिन्दू समाज के लोगों ने पानी का छिड़काव कर काबू की थी. इसी प्रकार मुस्लिम संगठनों ने भी यात्रा में पुष्प वर्षा की थी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)