Conversion: जहां एक तरफ पूरे देश में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजसमन्द (Rajsamand) जिले के नाथद्वारा (Nathdwara) से सौहार्द की एक झलक सामने आई है. यहां एक मुस्लिम युवक अली हसन ( Ali Hasan) ने हिन्दू धर्म (Hinduism) को अपनाया है. हिंदू धर्म को अपनाते हुए उसने जय श्री राम के साथ एक ही जात एक ही जाती, भारतवासी-भारतवासी के नारे लगाए हैं.


दरअसल नाथद्वारा नगर के गणेश टेकरी पर हिन्दू सेवा संस्थान ( Hindu Seva Sansthan) की पहली बैठक आयोजित हुई जिसमें नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया. इस दौरान बैठक में अपने मित्रों के साथ पहुंचे गरीब नवाज कॉलोनी निवासी एक मुस्लिम युवक अली हसन ने सनातन संस्कृति व श्रीनाथजी से प्रभावित होकर हिन्दू धर्म अपनाने की इच्छा जताई जिसपर सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया व युवक को तिलक लगाकर सनातन धर्म में प्रवेश करवाया.


बचपन से दोस्तों के साथ जाता था मंदिर
अली हसन ने बताया कि उसके बचपन के सभी दोस्त हिंदू धर्म के हैं. वह उनकी के साथ खेलकूद कर बड़ा हुआ और तभी से उसके मन में हिन्दू धर्म के प्रति आस्था जागृत हुई. अली ने कहा की उसने श्रीनाथजी से प्रभावित होने के साथ ही उनकी प्रेरणा से आज हिन्दू धर्म अपनाया है. अली ने कहा कि वह श्रीनाथजी के मंदिर में भी कई बार दर्शन करने के लिए गया है और उसके माता-पिता को भी इस बारे में जानकारी है.


घर में भगवान की पूजा करता है अली
संस्था के संस्थापक रतनसिंह चौहान ने एबीपी को बताया कि गणेश टेकरी पर संस्थान की कार्यकारिणी का समारोह चल रहा था. संस्थान हिंदुत्व के लिए गुजरात में पांच साल से काम कर रही है. अब राजस्थान में नाथद्वारा से इसकी शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि अली अपने दोस्तों के साथ यहां आया और अपनी स्वेच्छा से उसने तिलक लगाया.


रतन सिंह ने कहा कि हमने अली को हिन्दू धर्म में आने का सर्टिफिकेट तो नहीं दिया लेकिन एक तरह से कह सकते हैं कि अली ने हिन्दू धर्म को अपनाया. उन्होंने कहा कि हमने अली के माता-पिता को भी कॉल किया और बात की तो सामने आया कि उसके घर में भगवान की मूर्तियां हैं और वह पूजा भी करता है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News Live: अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं नासिर-जुनैद के कातिल, गरमाती जा रही है सियासत