Rajasthan News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की महिला ने राजस्थान (Rajasthan) के नागौर जिले की एक महिला पर जबरन शादी का दबाव डालने लगी. पुलिस में जबरन शिकायत किए जाने के बाद इस महिला को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना नागौर के लाडनूं कस्बे की है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि दोनों महिलाएं सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आई थीं, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई.


यौन संबंध बनाने का बना रही थी दबाव


पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश की महिला ने नागौर के लाडनूं कस्बे की महिला को शारीरिक संबंध बनाने और शादी करने के लिए मजबूर किया. उसने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी तो वह सोशल मीडिया पर चैट के स्क्रीनशॉट वायरल करके उसे बदनाम कर देगी. अधिकारी ने बताया कि महिला ने 10 लाख रुपये की मांग भी की.


जबरन घर में घुस आई आरोपी महिला


पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला शनिवार रात लाडनूं में पीड़ित महिला के घर पहुंची और हंगामा करने लगी. उसने पीड़िता पर शादी के लिए अपने साथ जाने के लिए मजबूर किया. पीड़िता और उसके परिवार के सदस्य रविवार को थाने पहुंचे और जबरन घर में घुसने और वसूली करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Bharatpur News: म्यूजियम जाए बिना अधूरी है भरतपुर की ट्रिप, जानें संग्रहालय का इतिहास और खासियत