Wacth: नागौर में बिना पर्ची जांच कराने हॉस्पिटल पहुंचे SDM पर भड़के डॉक्टर, Video Viral
Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले के जेएलएन अस्पताल की में डॉक्टर और एसडीएम के बीच पर्ची मांगने पर बात बिगड़ गई. वहीं एसडीएम और डॉक्टर के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हो गई.
Rajasthan News: राजस्थान के नागौर (Nagaur) जिले की जेएलएन (JLN) अस्पताल में जायल एसडीएम (SDM) तबीयत खराब होने पर जांच करवाने के लिए बिना पर्ची के पहुंचे. एसडीएम (SDM) डॉक्टर को इमरजेंसी में दिखाने पहुंचे तो डॉक्टर ने बोला पर्ची कहां है, एसडीएम बोले आप ही ले आओ पर्ची फिर क्या था, डॉक्टर और एसडीएम (SDM) में बहस शुरू हो गई. वहीं दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को धमकी दे जाली. साथ ही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दोनों के बीच राजीनामा भी हो गया है लेकिन अब झगड़े का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
नागौर जिले के जेएलएन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की शाम जायल एसडीएम सुनील दिखाने के लिए बिना पर्ची लिए ही पहुंच गए. उन्होंने डॉक्टर विजय चौधरी से ही पर्ची लाने को बोल दिया जिस पर डॉक्टर ने कहा मैं क्यों लाऊं, जिसको दिखाना है वहीं लाए. इतनी सी बात पर दोनों गुस्से में आ गए और बात बिगड़ गई. एसडीएम और डॉक्टर दोनों ही तू-तू मैं-मैं पर उतर आए. इतना ही नहीं वहां खड़े डॉक्टर के एक साथी वीडियो बनाने लगे तो एसडीएम ने वीडियो बनाने से रोका. वीडियो देखकर एसडीएम डॉक्टर से दूर बाहर की तरफ निकलने लगे. तभी डॉक्टर पीछे दौड़े और एसडीएम से कहा तू रुक तू एसडीएम होवेला तो थारी जगह होवेला मारे माथे कोनी है. तुझे यहीं पर फोडूला कोई बचाने नहीं आएगा. इस विवाद के बाद एसडीएम के साथ आए साथी एसडीएम को लेकर अस्पताल से बिना जांच के ही निकल गए.
नागौर के सरकारी अस्पताल में जांच के लिए एसडीएम बिना पर्ची के पहुंचे एसडीएम व डॉक्टर के बीच जमकर हुई तू-तू मैं-मैं डॉक्टर ने एसडीएम लगाई फटकार आप मेरे ऊपर नहीं है वीडियो वायरल @ABPNews @ashokgehlot51 @VasundharaBJP @santprai @iampulkitmittal @srameshwaram @ pic.twitter.com/Ud2pgFfISZ
— करनपुरी (@abp_karan) October 10, 2022
घटना को लेकर खड़े हो रहे सवाल
एक डॉक्टर व प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम दोनों का व्यवहार शांत व संयम बरतने वाला होना चाहिए, क्योंकि दोनों का जनता से सीधा सरोकार रहता है. यह आपस में इस तरह से झगड़ रहे हैं तो सवाल तो खड़ा होता ही है कि पीड़ित या आम जनता से ये किस तरह से व्यवहार करते होंगे. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद दोनों की ओर से यह कहा गया है कि कुछ मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से बहस हो गई.