Rajasthan News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर कनेक्टिविटी में और इजाफा होने वाला है. इंडिगो एयरलाइंस नागपुर, पटना और रांची के लिए जल्द ही जयपुर से सीधी फ्लाइट शुरू करने वाली है. विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली उड़ानों की शुरूआत से छात्रों, व्यापारियों, व्यापारियों और कामकाजी पेशेवरों के लिए अवसरों की एक पूरी नई दुनिया खुल जायेगी.
इसी क्रम में स्टार एयर ने सोमवार को जयपुर-बेलगाम को जोड़ने वाली सीधी उड़ान का शुभारंभ कर दिया है. यह नई एयरलाइंस सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) जयपुर से बेलगाम और बेलगाम से जयपुर के बीच परिचालन करेगी. यह फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर 15:10 पर लैंड होगी और 15:40 पर बेलगाम के लिए रवाना होगी और 17:55 पर पहुंचेगी. बेलगाम से फ्लाइट 12:55 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी. सोमवार को जयपुर से बेलगाम के लिए पहली उड़ान 50 यात्रियों के साथ पूरी क्षमता से संचालित की गई है.
बेलगाम के लिए शुरू हुई फ्लाइट
बोर्डिंग के समय मुख्य हवाईअड्डा अधिकारी विष्णु मोहन झा की उपस्थिति में केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. सभी यात्रियों को मुफ्त गुडी बैग दिए गए जिनमें खाने-पीने की चीजें और शीतल पेय थे. 15:10 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर स्टार एयर की पहली फ्लाइट लैंड होने पर वाटर केनन सलूट दिया गया. बेलगाम के लिए उड़ान एक एम्ब्रेयर E145 विमान पर संचालित होगी, जिसमें 50 इकोनॉमी क्लास की सीटें होंगी.
एयर एशिया कुआलालंपुर के लिए भी उड़ान
इसी कड़ी में अगले महीने के अंत तक जयपुर एयरपोर्ट से तीन नए हवाई मार्ग शुरू होने की उम्मीद है. सितंबर माह तक एयर एशिया कुआलालंपुर, जयपुर और कुआलालंपुर को जोड़ने वाली सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है. अभी तक जयपुर से एयर अरेबिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, सलाम एयर, स्पाइस जेट और थाई एयर एशिया अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर रही हैं. ये उड़ानें अपने शेड्यूल के मुताबिक चलती रहेंगी.
ये भी पढ़ें