Rajasthan News: जंबूरी में लगी झांकियों में झलकी राज्यों की कला संस्कृति, स्टेडियम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें
Rajasthan: जम्बूरी के चौथे दिन आयोजित सांस्कृतिक समारोह में भारत स्काउट गाइड के दिल्ली अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जम्बूरी स्टेडियम का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ.
National Scout Guide Jamboree: राजस्थान में पाली (Pali) जिले के रोहट में 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी (National Scout Guide Jamboree) का दिव्य और भव्य आयोजन हो रहा है. यहां जम्बूरी स्टेडियम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाया है. सबसे बड़े अस्थाई स्टेडियम एरीना का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इस सात दिवसीय जम्बूरी में देश-विदेश की कला संस्कृतियों का संगम हो रहा है. यहां विभिन्न राज्यों की ओर से तैयार की गई झांकियों ने अपनी समृद्ध इतिहास कला और संस्कृति का परिचय करवाया. यहां संस्कृतियों का संगम सभी का मन मोह रहा है.
सांसद ने स्काउट-गाइड से किया बात
जम्बूरी के चौथे दिन आयोजित सांस्कृतिक समारोह में भारत स्काउट गाइड के दिल्ली अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने जम्बूरी स्टेडियम का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने पर खुशी जाहिर की. साथ ही इस सफल आयोजन के लिए राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की प्रशंसा की. मनोज तिवारी ने स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा तैयार एग्जिबिशन का उद्घाटन किया. इस एग्जिबिशन में स्काउट-गाइड ने कोरोना प्रबंधन और महामारी के दौर में किए गए सराहनीय कार्यों से सांसद को अवगत कराया. सांसद ने एग्जिबिशन में बच्चों से बात किया और उनके द्वारा बनाई विभिन्न कलाकृतियों की सराहना कर उनका मनोबल बढ़ाया.
झांकियों ने मोहा सभी का मन
कार्यक्रम में भाग ले रहे राज्यों व विभिन्न दलों ने अपने-अपने राज्यों की गंगा जमुना तहजीब, समृद्ध कला, संस्कृति और इतिहास को दर्शाती झांकियों का प्रदर्शन किया. झांकी प्रदर्शन कार्यक्रम में राजस्थानी बैंड के साथ रंगीलो राजस्थान थीम पर कोटा का विश्व प्रसिद्ध दशहरा मेला, रणथंभौर टाइगर प्रोजेक्ट, कैला देवी मेला, करौली डिग्गी कल्याण मंदिर व जयपुर के विश्व विख्यात गणगौर सवारी के साथ भरतपुर, धौलपुर की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. झारखंड का आदिवासी नृत्य, उड़ीसा की पुरी जगन्नाथ रथयात्रा, बिहार का छठ पूजन दृश्य लोगों ने खूब पसंद किया.
लेफ्टिनेंट जनरल ने बढ़ाया हौसला
भारतीय सेना के 12 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर भी जोधपुर से सैन्य अधिकारियों के साथ जम्बूरी में शामिल होने पहुंचे. उनके मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ध्वजारोहण के पश्चात स्काउट-गाइड ने परेड प्रदर्शन किया. स्काउट के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य (IAS Niranjan Arya) ने राकेश कपूर का स्वागत करते हुए जम्बूरी की जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रोफेशन कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रूक्क्षमणी कुमारी (Rukshmani Kumari) व रोहट प्रधान सुनीता कंवर भी बतौर अतिथि शामिल हुईं. कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने जम्बूरी स्थल का भ्रमण कर स्काउट-गाइड की गतिविधियों का अवलोकन किया और स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम में स्टेट को-आर्डिनेटर टीकमचंद, वित्त विभाग के विशिष्ट शासन सचिव मणिराम, बाड़मेर कलेक्टर लोकबंधु, स्काउट और गाइड के दिल्ली राज्य मुख्य आयुक्त व दिल्ली कार्यकारी समिति के सदस्य मौजूद रहे.
मिनी इंडिया को देख हुए रोमांचित
जम्बूरी स्थल पर एक ही परिसर में देश के हर कोने की संस्कृति का दर्शन हो रहा है. यहां मिनी इंडिया को देखकर सभी आनंदित हो रहे हैं. दर्शकों ने आयोजन स्थल पर सजी अलग-अलग राज्यों की हस्तशिल्प और फूड प्रदर्शनी का अवलोकन कर वहां की कला संस्कृति, रहन-सहन, खानपान आदि की जानकारी ली. स्काउट-गाइड अपने-अपने कैंप में परंपरागत वेशभूषा में सजकर आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपनी विरासत से रूबरू करवाते नजर आए. जम्बूरी में पहुंचे आमजन स्काउट गाइड से मिलकर उनकी कला संस्कृति और सेवा कार्यों की जानकारी ले रहे हैं. वहां प्रदर्शित कलाकृतियों और विभिन्न वेशभूषा में सजे धजे स्काउट गाइके साथ सेल्फी लेने का काफी क्रेज है.
फूड प्लाजा में जायकों का लुत्फ
वहीं देर शाम तक जम्बूरी स्थल पर लोगों की आवाजाही रही. कार्यक्रम में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और सऊदी अरब के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, उड़ीसा, कर्नाटक, नागालैंड की कला, संस्कृति, त्योहार, मेले आदि का प्रदर्शन झांकियों के माध्यम से किया गया. जम्बूरी में भाग ले रहे विभिन्न राज्यों के बीच अपने-अपने स्थानीय व्यंजनों को लेकर फूड प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें विभिन्न राज्यों ने अपने यहां के बेहतरीन जायकों से आगंतुकों को अवगत करवाया. लोगों ने फूड प्लाजा को लेकर खासा उत्साह दिखाया. अलग-अलग प्रांतों की स्टॉल पर जाकर भिन्न-भिन्न तरह के लजीज व्यंजनों का लुत्फ लिया.