Droupadi Murmu Jaipur Visit: एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने प्रदेश के बीजेपी सांसदों और विधायकों से मुलाकात की. मुर्मू से पहले यूपीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की थी.


एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली से विशेष विमान के जरिए पिंकसिटी जयपुर पहुंचीं. यहां एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल के साथ दूसरे बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. 


 






सांसदों और विधायकों से की मुलाकात 
जयपुर पहुंचीं द्रौपदी मुर्मू ने यहां एक होटल में बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के अलावा विधायकों से मुलाकात की. बता दें कि राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के 71 विधायक हैं. वहीं, राजस्थान से बीजेपी के 24 लोकसभा सदस्य और चार राज्यसभा सदस्य हैं.


यशवंत सिन्हा ने कांग्रेस विधायकों से की थी मुलाकात
द्रौपदी मुर्मू के राजस्थान दौरे से पहले राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को यहां कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों से मुलाकात की थी. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कोरोनाकाल में हुए पढ़ाई के नुकसान की होगी भरपाई, सीएम गहलोत ने की इस खास कार्यक्रम की शुरुआत


Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत की वेटनरी स्टूडेंट्स को सौगात, इंटर्नशिप स्टाइपेंड पर मिलेगा महंगाई भत्ता