Chittorgarh News: राजस्थान में के चित्तौड़गढ़ में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के गांधीनगर कस्बे में स्थित एक शो रूम के पीछे रखे कबाड़ में नवजात बच्ची मिली. स्थानीय युवकों ने बच्ची को कबाड़ से निकाला और राजकीय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. फिर मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू की. लेकिन बच्ची को यहां कौन लेकर आया यह अब तक पता नहीं चल पाया है. बच्ची के शरीर पर चोटों के निशान भी थे, लेकिन डॉक्टर ने उसे स्वस्थ बताया है और उपचार चल रहा है.
4 घंटे तो रोती रही नवजात
चित्तौड़गढ़ शहर के गांधी नगर क्षेत्र में राजस्थान स्टिल इंडस्ट्री नाम से शो रूम है. शोरूम मालिक मोहम्मद अजहर ने बताया कि दोपहर 12 बजे से रोने की आवाज आ रही थी, लेकिन पीछे कबाड़ पड़ा है, जहां बिल्लियां हैं तो समझे इनकी ही आवाजें आ रही होंगी. शाम 4 बजे तक भी वैसी ही आवाज आई तो छत ओर जाकर देखा. नजर आया कि कबाड़ में एक बच्ची है और वह रो रही है. स्टाफ के साथ पीछे गए और उसको कबाड़ में से उठाया तो बच्ची के शहरी पर चोटें थी और ऐसा लग रहा था कि कुछ घंटे पहले ही जन्मी है. इसके बाद पुलिस थाने में सूचना दी गई और बच्ची को सरकारी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
जताई जा रही ये आशंका
स्थानीय लोगों ने संभावना जताई कि पास में ही एक गर्ल्स हॉस्टल है. संभावना है कि उसकी छत से ही बच्ची को यहां फेंका गया होगा. इसके अलावा यहां जाने का रास्ता नहीं है. फिलहाल पुलिस आसपास के हॉस्पिटल के रिकॉर्ड ले रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि बच्ची को किसने फेंका.
ये भी पढ़ें