सरकारी स्कूल के टॉयलेट में नवजात बच्चे के मिलने से हड़कंप मच गया. यह मामला उदयपुर के कल्याणपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला है. स्कूल टीचर्स ने टॉयलेट में बच्ची की हालत देखी तो उनके खुद होश उड़ गए. बच्ची को उदयपुर के कल्याणपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में छोड़ा गया है. 


बच्ची की आवाज आई तो पता चला

दरअसल अधिकतर सरकारी स्कूलों में टॉयलेट कक्षाओं से दूर रहते हैं. कल्याणपुर स्कूल में भी कक्षाओं से करीब 150 मीटर दूर टॉयलेट है. यहां स्कूल में सभी बच्चे और टीचर्स समय पर पहुंच गए और स्कूल की कक्षाएं शुरू हो गई थी. कुछ देर बाद टीचर टॉयलेट की तरफ गई तो अंदर रोने की आवाज सुनाई दी. जैसे ही टॉयलेट का दरवाजा खोला तो अंदर गंदगी में नवजात थी और उसके तन पर कपड़े भी नहीं थी. स्कूल में सभी टीचर वहां पहुंचे और स्थानीय सरपंच को सूचना दी. सरपंच ने पुलिस को बुलाया और पुलिस ने मेडिकल टीम को. मेडिकल टीम में पहले स्थानीय हॉस्पिटल में बच्चों को पहुंचाया और फिर वहां से उदयपुर शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में, जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ.

 

डॉक्टर ने कहा बच्ची की हालत ठीक है

थानाधिकारी गणपत सिंह ने कहा कि सरपंच की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं संभावना है कि रात के अंधेरे में नवजात बच्ची को छोड़कर गया है. उसका पता लगा रहे हैं. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि बच्ची की हालत ठीक है और उसकी देखरेख कर रहे हैं.