Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) से नव निर्वाचित राष्ट्रपति (Newly elected President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की कई यादें जुड़ी हैं. वह झारखंड की राज्यपाल ( (Jharkhand Governor) रहते हुए यहां आई थीं और हवाई सेवा (Air Service) के लिए प्रधानमंत्री (Prime minister) से बात करने का वादा किया था. दरअसल, द्रौपदी मुर्मू करीब तीन साल पहले कोटा जिले के रामगंजमंडी में आई थीं. मुर्मू ने तब हाड़ौती की जमकर तारीफ की थी. मुर्मू 26 फरवरी 2019 को संजय पारीक मेमोरियल ट्रस्ट के समारोह में पारीक समाज के निमंत्रण पर कोटा क्षेत्र के रामगंजमंडी पहुंची थीं.
उस दौरान मुर्मू ने शहर के राधा कृष्ण मंदिर गई थीं और कोटा स्टोन एसोसिएशन की पत्थर की खनन प्रक्रिया का अवलोकन किया था. उस समय द्रौपदी मुर्मू ने कहा था कि कि व्यापार संघ पदाधिकारी में लिखित में दें तो वह खुद प्रधानमंत्री से कोटा में हवाई सेवा शुरू करवाने के लिए बात करेंगी. कोटा स्टोन स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और कृषि उपज मंडी में ग्रेन-सीड्स एसोसिएशन ने मुर्मू की यात्रा पर उनका अभिनंदन किया था. इस दौरान व्यापार संघ के सदस्यों ने उन्हें बताया था कि हाड़ौती क्षेत्र में चावल, धनिया, लहसुन और गेहूं आदि का भारी मात्रा में उत्पादन होता है, साथ ही कोटा स्टोन और सेंड स्टोन का निर्यात भी भारी मात्रा में होता है, जिससे पांच लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है. मुर्मू क्षेत्र के विकास को देखकर काफी प्रभावित हुई थीं.
यह भी पढ़ें- Kota News: कोटा में खुलने जा रहा राजस्थान का पहला पीएनजी शवदाह गृह, अस्थियां रखने के लिए मिलेगा लॉकर
कोटा यात्रा पर द्रौपदी मुर्मू ने यह कहा था
द्रौपदी मुर्मू ने कहा था कि कोटा स्टोन, कोटा डोरिया और कोटा कोचिंग के नाम से यह शहर देश-विदेश में विख्यात है. उन्होंने कहा था कि राजस्थान का क्षेत्र होने से समझ रही थीं कि इस क्षेत्र में पानी की बहुत कमी होगी और यह इतना विकसित नहीं होगा लेकिन यहां के कोटा स्टोन माइनिंग और धनिया उद्योग देखकर बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने माना था कि इस व्यवसाय से जुड़े लोग बड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं.
झारखंड की तत्कालीन राज्यपाल और नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोटा में हवाई सेवा को बेहद जरूरी बताया था. उन्होंने कोटा में हवाई सेवा उपलब्ध नहीं होने को क्षेत्र के विकास की गति को अवरुद्ध करने वाला बताया था. उन्होंने कहा था, ''व्यापार संघ और जनप्रतिनिधि लिखकर दें तो मैं स्वयं प्रधानमंत्री से कोटा में हवाई सेवा शुरू करने की सिफारिश करूंगी.''
यह भी पढ़ें- CBSE 12th Board Result: सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में लड़कियां आगे, ऐसा रहा राजस्थान का प्रदर्शन