Protest Against Flooded Road: जोधपुर (Jodhpur) में भारी बारिश का दौर थमने के बाद भी नेशनल हाइवे पर पानी जमा है. बनार-नंदारी क्षेत्र के निवासियों ने नेशनल हाइवे 112 के एक हिस्से पर धरना शुरू कर दिया है. दरअसल बनार रोड की दयनीय स्थिति के प्रति प्रशासन और सरकार की अनदेखी के विरोध में लोगों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. बारिश रूकने के दो सप्ताह बाद भी सड़क का यह हिस्सा अभी भी पानी से भरा हुआ है जिससे लोगों को यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है.


बारिश होने पर यहां 4-5 फीट पानी लगा जाता है


नंदरी विकास समिति के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह ने कहा कि शहर का मुख्य जल निकासी चैनल जिसे आरटीओ नाला के नाम से जाना जाता है वर्षों से खाली है. जब भी बारिश आती तो सुल्तान नगर और रूप नगर सहित आसपास के इलाकों में पानी भर जाता है. बारिश के वजह से यह इलाका 4-5 फीट पानी में डूब जाता था. उन्होंने कहा कि यह यह स्थिति हर साल मानसून में उचित जल निकासी व्यवस्था के अभाव के कारण उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से निकलने वाला पानी जोधपुर और जयपुर को जोड़ने वाली सड़क पर जमा हो जाता है जिससे सड़क का 2 किमी का हिस्सा जलमग्न हो जाता है. 


लिखित आश्वासन की मांग की


राजबहादुर सिंह ने आगे कहा कि वह 2015 से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं लेकिन इसके लिए प्रशासन ने कोई पहल नहीं की. उन्होंने कहा कि हर साल समस्या के निवारण का आश्वासन दिया जाता है लेकिन इस बार हमलोगों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक समस्या के समाधान का लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता.


Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत का दावा, कहा- राजस्थान में 88 फीसदी परिवार स्वास्थ्य बीमा के दायरे में


Rajasthan News: राजस्थान में डिजिटल अपराध पर लगेगी लगाम! 32 जिलों में साइबर थाने खोलेगी गहलोत सरकार