राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जिले के ब्यावर (Beawar) में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. यहां एक शख्स गाड़ी के बजाय घोड़े पर सवार होकर बिजयनगर कोर्ट (Vijaynagar Court) पहुंचा. शख्स के इस अंदाज को लेकर कोर्ट में वकील और दूसरे लोग चर्चा करने लगे. दरअसल घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचने वाले शख्स का नाम प्रेम प्रकाश खत्री (Prem Prakash Khatri) है और वह एनआई एक्ट धारा 138 (NI Act Section 138)  के मामले में आरोपी है.


मंगलवार को सुनील बनाम प्रेम प्रकाश प्रकरण में मुकदमे की तारीख पर पेशी थी. ऐसे में प्रेम प्रकाश खत्री पेशी के लिए कोर्ट में घोड़े पर सवार होकर पहुंचा. उसके वकील अशोक शर्मा ने कारण पूछा तो उसने बताया कि कोरोना काल में धंधे ठप हो गए हैं. आमदनी नहीं हो रही है, जिसकी वजह से घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है. ऊपर से इन दिनों महंगाई चरम पर है. महंगाई के इस दौर में पेट्रोल-डीजल के दाम भी हर रोज बढ़ रहे हैं. पेट्रोल की कीमत बढ़ने से अब गाड़ी निकालने की हिम्मत नहीं होती है.


आरोपी की बात सुनकर हंसने लगे कोर्ट परिसर में मौजूद लोग


प्रेम प्रकाश के महंगाई को लेकर दिए गए तर्क को सुनकर कोर्ट परिसर में मौजूद लोग हंसने लगे. वह कोर्ट में पेशी के बाद वापस अपने घोड़े पर बैठकर घर के लिए निकल गया. हालांकि इस दौरान प्रेम प्रकाश के इस तरह घोड़े पर बैठकर कोर्ट पहुंचना चर्चा का विषय बन गया है. साथ ही लोग महंगाई के कारण हो रही परेशानियों को भी बयान कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: पानी के मुद्दे पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दी आंदोलन की चेतावनी, बोले- दौसा में भी आए वाटर ट्रेन


Alwar: व्हाट्सएप पर हुए विवाद को लेकर जमकर चलीं लाठियां, 7 घायल 9 गिरफ्तार, कट्टा लहराने वाले का वीडियो वायरल