NIA Raids in Baran: बारां में NIA की छापेमारी से मची खलबली, SDPI के प्रदेश सचिव को हिरासत में लिया
इस रेड के पहले भी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बारां से कई सबूत इकट्ठे किए थे, जिसके तहत उन्होंने सभी ठिकानों के बारे में पता किया था और पीएफआई से जुड़ने की भी पूरी जानकारी ली थी.
![NIA Raids in Baran: बारां में NIA की छापेमारी से मची खलबली, SDPI के प्रदेश सचिव को हिरासत में लिया Rajasthan News NIA raids in Baran SDPI state secretary detained ann NIA Raids in Baran: बारां में NIA की छापेमारी से मची खलबली, SDPI के प्रदेश सचिव को हिरासत में लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/44a92bf751229dbe7ef599bdee428e561663835033380210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NIA Raids in Rajasthan: देशभर में चल रही पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए की रेड में बारां में भी टीम ने कार्रवाई की है. बारां के तलाबपाड़ा क्षेत्र के नयापुरा में यह रेड डाली गई है. सुबह 4 बजे करीब ही टीम पहुंच गई थी जिसमें 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें एसडीपीआई के प्रदेश सचिव सादिक हुसैन सर्राफ को भी डिटेन किया गया है.
वहीं कई लोग एनआईए की टीम की भनक लगने की वजह से अंडरग्राउंड हो गए. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस रेड के पहले भी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बारां से कई सबूत इकट्ठे किए थे, जिसके तहत उन्होंने सभी ठिकानों के बारे में पता किया था और पीएफआई से जुड़ने की भी पूरी जानकारी ली थी.
पहले से थी नजर
इसके अलावा उनकी सभी गतिविधियों पर भी नजर पहले से ही वह बनाए हुए थे. आज छापे के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी उनके साथ मौजूद रहा. किसी भी अनहोनी को देखते हुए एहतियातन यह बल तैनात किया गया था. दूसरी तरफ बारां में भी बड़ी संख्या में एनआईए की टीम के सदस्य पहुंचे हैं. उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी हैं. टीम ने नगर परिषद में पड़ाव डाला है. इस टीम ने कई जगह पर दबिश भी दी है.
प्रदेश से अब तक 20 लोगों को लिया हिरासत में
राजस्थान के चार शहरों में भी एनआईए ने देर रात से आज सवेरे तक रेड की है. पीएफआई के प्रदेश स्तरीय कार्यालय पर भी आज सवेरे एनआईए की टीम पहुंची. जयपुर के अलावा कोटा, बारां, और उदयुपर में भी रेड की कार्रवाई जारी है. पीएफआई संगठन से जुड़े 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये भी सूचना है की इस रेड में ईडी के अफसर भी साथ हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि रेड से लोकल पुलिस को दूर रखा गया है. सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही ये रेड की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Kota NIA Raids: कोटा और बारां में NIA की कार्रवाई, PFI से जुड़े लोगों से की पूछताछ
NIA Raids: जयपुर में एनआईए की टीम ने मारी रेड, टेरर फंडिंग को लेकर PFI कार्यकर्ताओं से की पूछताछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)