NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) देशभर में अलर्ट मोड में कार्रवाई कर रही है. देश मे आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी और गैंगस्टर लिंक से जुड़े मामलों को लेकर बुधवार (16 मई) को देशभर के 6 राज्यों में 100 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. राजस्थान के जोधपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में एनआईए की टीम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क जुड़े गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है.


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे अरविंद बिश्नोई के घर अल सुबह छापेमारी की कार्रवाई की गई. सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि आज सुबह एनआईए की टीम ने मंडोर क्षेत्र में छापेमारी कर की हैं. 


एनआईए टीम की चल रही कार्रवाई 
इस छापेमारी में 8 मील में रहने वाले अरविंद बिश्नोई उर्फ दिनेश 30 वर्ष पुत्र महेंद्र विश्नोई जाति बिश्नोई जोधपुर ग्रामीण हाल मकान नं. 4321, 8 मील खारबी धत्तरवालों की स्कूल के पास, भेसर पुलिस थाना भोजाकोर पेशा प्राइवेट नौकरी करने वाले अरविंद को लेकर गई है. जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के पीपाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में भी एनआईए की टीम की कार्रवाई चल रही है.


ANI आतंकवादी नेटवर्क को तोड़ने का काम कर रही
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए देशभर में आतंकवादियों अवैध हथियार मादक पदार्थों की तस्करी के साथ गैंगस्टर के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार कर रही है. लगातार कार्रवाई कर सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ नेटवर्क तोड़ने का काम कर रही है.


पूरे देश में 120 ठिकानों पर रेड


दिल्ली एनसीआर में एनआईए की टीमों ने करीब 32 जगहों पर रेड की है. पंजाब-चंडीगढ़ में 67 जगहों पर, उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में रेड चल रही है. राजस्थान और हरियाणा में 18 ठिकानों पर टीमें बदमाशों को सर्च कर रही है. वहीं, मध्य प्रदेश में 2 जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही हैं. पूरे देश में एनआईए की करीब 120 से ठिकानों पर छापेमारी चल रही हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Top 5 News Headlines: राजस्थान में मंदिरों के अंशकालीन पुजारियों का गहलोत सरकार ने बढ़ाया मानदेय, यहां पढ़ें 5 बड़ी खबरें