Kota News: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में खाटीपुरा स्टेशन पर आठ जनवरी से 19 जनवरी तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग, 20 जनवरी को नॉन इंटरलॉकिंग और 21 जनवरी से 8 फरवरी तक पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. नॉन इंटरलॉकिंग होने के दौरान कोटा मंडल भरतपुर होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त और मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है.
निरस्त की जाने वाली गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 12195/12196 आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 20 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12495/12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर सुपरफास्ट, बीकानेर से 19 जनवरी को और कोलकाता से 20 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन
- से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14853/14854 वाराणसी सिटी-जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 9, 11, 16,18 और 21 जनवरी और जोधपुर से 9, 12, 16 और 19 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14863/14864 वाराणसी सिटी-जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 10, 13, 17, 20 जनवरी और जोधपुर से 8, 10, 15, 17, 20 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14865/14866 वाराणसी सिटी-जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 12, 19 जनवरी और जोधपुर से 11, 18 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
किन गाड़ियों का हुआ है मार्ग परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 19402 लखनऊ-अहमदाबाद 10 जनवरी को अपने पूर्व मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के बजाय भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर जाएगी.
- गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह 20 जनवरी को अपने पूर्व मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के बजाय भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर जाएगी.
इस संबंध में कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है, लेकिन विकास के लिए काम किया जाना आवश्यक है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रियों को असुविधा ना हो. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.