Rajasthan News: अब बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा फ्यूल सरचार्ज का झटका, 21 पैसे प्रति यूनिट निकाली गई रिकवरी
Rajasthan Discom: बिजली कम्पनियों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए कोयला और परिवहन ने अतिरिक्त खर्च का आकलन किया है, जिसके चलते उपभोक्ताओं पर प्रति यूनिट 21 पैसे की रिकवरी निकाली गई है

Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में दीपावली के त्योहार पर राजस्थान डिस्कॉम (Rajasthan Discom) ने बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज का झटका दे दिया है. प्रदेश में 1 करोड़ 47 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से 15.70 लाख कृषि उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज नहीं लगेगा. बाकि 1 करोड़ 31 लाख 30 हजार उपभोक्ताओं पर यह फ्यूल सरचार्ज लगेगा.राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के बिल में फ्यूल सरचार्ज का अतिरिक्त करंट अगले दो महीने भी जारी रहेगा. बिजली कम्पनियों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए कोयला और परिवहन ने अतिरिक्त खर्च का आकलन किया है, जिसके चलते उपभोक्ताओं पर प्रति यूनिट 21 पैसे की रिकवरी निकाली गई है
ऐसे तय की जाती है बिजली दर
दरअसल, हर साल तीनों डिस्कॉम्स की पॉवर परर्चेज समेत अन्य खर्च की गणना के बाद राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग उपभोक्ताओं की बिजली दर तय करता है. इसमें आयोग फिक्स कॉस्ट के साथ ही वेरिएबल कॉस्ट के रूप में बिजली दर निर्धारित करता है. वेरिएबल कॉस्ट कोयला, डीजल और परिवहन के खर्चें के अनुसार ऊपर-नीचे होती रहती है,जिसकी वसूली उपभोक्ताओं से करने का प्रावधान नियमों में है. प्रमुख ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर, 2021 से दिसम्बर, 2021 के लिए फ्यूल सरचार्ज की राशि 21 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित की गई है. यह राशि पिछली तिमाही जुलाई, 2021 से सितम्बर, 2021 के उपभोग पर वसूलनीय है.
प्रमुख ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत ने बताया कि उपभोक्ताओं पर आने वाले भार को देखते हुए फ्यूल सरचार्ज राशि को दो समान किस्तों में नवम्बर और दिसम्बर महीने में, 2022 के बिजली बिलों के माध्यम से वसूल किया जाना प्रस्तावित है. कृषि श्रेणी में लगने वाले फ्यूल सरचार्ज की राशि को राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में वहन किया जाएगा. सावंत ने ये भी साफ किया है कि विद्युत विनियामक आयोग के निर्देशानुसार फ्यूल सरचार्ज की गणना को स्वतंत्र ऑडिटर द्वारा वेरीफिकेशन के पश्चात् ही लागू किया जाता है.
सालभर का फ्यूल सरचार्ज अभी पेंडिंग
अभी साल 2021 के अक्टूबर से दिसंबर तक का फ्यूल सरचार्ज वसूलने का फैसला हुआ है. साल 2022 का अक्टूबर निकलने को है. एक साल का फ्यूल सरचार्ज पेंडिंग चल रहा है. जो आगे आने वाले महीनों में बिजली उपभोक्ताओं को झटका देता रहेगा. यानी बिलों से फ्यूल सरचार्ज की वसूली होती रहेगी. अप्रैल से जून का 33 पैसे, जुलाई से सितंबर 2021 का 24 पैसे फ्यूल सरचार्ज लगा है. साल 2021 के शुरुआती दो क्वार्टर के तहत अप्रैल से जून में 33 पैसे और जुलाई से सितम्बर 2021 में 24 पैसे फ्यूल सरचार्ज लगा था. अक्टूबर से दिसम्बर 2021 की तीसरी तिमाही की वसूली होने के बाद अब जनवरी से मार्च 2022, अप्रैल से जून 2022, जुलाई से सितम्बर 2022 और अक्टूबर से दिसम्बर 2022 की भी वसूली होगी.
बिजली डिस्कॉम बिजली सप्लाई के लिए अलग-अलग सोर्सेज से राजस्थान स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन की ओर से तय फिक्स्ड और वैरिएबल कॉस्ट की रेट पर बिजली खरीदता है. कमीशन की ओर से तय रेट्स पर बिजली कन्ज्युमर्स की कैटेगरी के हिसाब से चार्ज की वसूली की जाती है. फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी, टैक्स और सरचार्ज के रेट में बदलाव, रेल और मालभाड़े में बढ़ोतरी के कारण बिजली प्रोडक्शन की रेट में बदलाव होता है. अलग-अलग बिजली प्रोडक्शन सेंटर्स या पावर प्लांट से वास्तविक प्रोडक्शन लागत के मुताबिक बिजली की वैरिएबल कॉस्ट बाद में मिलती है. जिसकी वसूली बिजली उपभोक्ताओं से बाद में की जाती है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
