Rajasthan News: मानसून (Monsoon) में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार रहिए क्योंकि बजट होटलों (Budget Hotels) के कमरों के किराये पर भी जीएसटी (GST) लागू किया जा रहा है. राजस्थान (Rajasthan) में कई होटल व्यवसायी (Hotelier) केंद्र सरकार (GOI) द्वारा बजट होटलों पर जीएसटी लागू करने का विरोध जता रहे हैं. सरकार के इस नियम से सैलानियों (Tourists) की जेब पर तो बोझ बढ़ेगा ही, साथ ही सबसे ज्यादा मध्यम वर्गीय लोग प्रभावित होंगे.


चंडीगढ़ में 28 और 29 जून को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में जीएसटी से जुड़े कई निर्णय लिए गए. बैठक में निर्णय लिया गया कि 1000 रुपये किराये पर रूम देने वाले होटल पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा. यह प्रस्ताव लागू होते ही पर्यटकों को 1000 रुपये किराये के रूम पर 120 रुपये टैक्स देना पड़ेगा, यानी कुल 1120 रुपये चुकाने होंगे. सरकार के निर्णय से करीब 50 प्रतिशत से ज्यादा होटल इस दायरे में आ जाएंगे. नया नियम 18 जुलाई से लागू होगा.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन पांच जिलों में चार दिनों तक होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी


दक्षिण राजस्थान होटल संस्थान के सचिव ने यह कहा


दक्षिण राजस्थान होटल संस्थान के सचिव राकेश कहा, ''1000 रुपये किराये वाले कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लेने से मिडिल क्लास और बजट फ्रेंडली पर्यटक सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. उदयपुर शहर में करीब 40 से 50 प्रतिशत होटल ऐसे हैं, जिनका किराया 1000 रुपये कम है. इससे होटल संचालकों को भी नुकसान होगा. केंद्र सरकार को यह छूट बरकरार रखनी चाहिए. छोटे होटल पहले ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. अब जीएसटी का बोझ बढ़ने से पर्यटकों के साथ होटल व्यवसायियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.''


यह भी पढ़ें- Jodhpur News: जोधपुर में शांति के लिए पुलिस अधिकारियों सहित 1500 जवान तैनात, चप्पे चप्पे पर है नजर