Rajasthan News: आधार कार्ड वर्तमान में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है जिससे बैंक खाता खुलवाने, मोबाइल सिम खरीदने से लेकर हर डॉक्यूमेंट में जरूरी होता है. ऐसे में अगर कोई अपने आधार का गलत इस्तेमाल करे जिसकी चिंता रहती है लेकिन हमें पता नहीं चल पाता है. साथ ही ऐसा होता है कि किसी बैंकिंग के काम से या कोई आवेदन देते समय अपने आधार कार्ड की कॉपी दी और ये गलत हाथों में पहुंच जाता है. इसकी वजह से आधार पर कई सिम कार्ड जारी हो जाते हैं और पता भी नहीं चलता. ऐसे में अगर इस सिमकार्ड या फोन नंबर का आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल हो सकता है, तो कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. दूरसंचार विभाग ने एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप आसानी से यह जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम चल रहे हैं और आप इसे ब्लॉक भी कर सकते हैं.


साइबर एक्सपेर्ट श्याम चंदेल से जाने पूरी जानकारी
उन्होंने कहा कि दूसरों के डिटेल्स का इस्तेमाल करके मोबाइल सिम कार्ड लेने और इसका गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने के मामले लगातार सामने आए हैं. जिसको देखते हुए टेलिकॉम डिपार्टमेंट (TAFCOP) ने टूल को लॉन्च किया है. इस ऑनलाइन टूल की मदद से उन नंबरों से छुटकारा पा सकते हैं जो  आपके आधार से जारी है लेकिन नंबर आपके पास नहीं है. उस नंबर को आप तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं. साथ ही यह सुविधाएं भी होगी.



  • अगर कोई मोबाइल नंबर आपकी जानकारी के बिना आपके आधार नंबर से लिंक्ड है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

  • आप अपने पुराने और अनयूज्ड नंबर को आसानी से अपने आधार से अनलिंक भी कर सकते हैं.

  • आप यहां से अपने नाम पर जारी किसी अनजान नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं.


- उन्होंने बताया कि बता एक आधार से केवल 9 सिम ही जारी किए जा सकते हैं. इससे ज्यादा होने पर उसे बल्क सिम या कॉमर्शियल सिम की कैटेगरी में रखा जाएगा. 


ऐसे करें चैक
अपने नाम पर जारी सभी सिम की जांच करने के लिए https://tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा. इसके बाद वहां आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके पास एक OTP मिलेगा, जिसे आपको पोर्टल पर कन्फर्म करना होगा.


फिर आपके सामने उन नंबरों की लिस्ट खुल जाएगी जो आपके Aadhaar से लिंक हैं.


अनजान नंबर ऐसे बंद कराएं 
यदि इस लिस्ट में आपको कोई अनजान या संदिग्ध नंबर दिखाई देता है, तो आप उसकी शिकायत (Report) भी कर सकते हैं. आपके शिकायत की जांच की जाएगी. यदि आपकी मिलेगा जिससे आप रिपोर्ट से संबन्धित जानकारी ले सके.


 यह भी पढ़े:


Jawed Habib Controversy: महिला के बाल पर थूकने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने जावेद हबीब पर किया केस दर्ज


UP Election 2022: यूपी के मुसलमानों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, किया ये दावा