Ajmer News: अब Seven Wonders के दीदार का लगेगा टिकट, बच्चों को 5 तो बड़ों को देनी होगी 10 रुपये की एंट्री फीस
Rajasthan News: अजमेर में सेवन वंडर्स देखने के लिए 2 जनवरी 2023 से टिकट व्यवस्था लागू की है. बिना टिकट प्रवेश निषेध रहेगा. सेवन वंडर्स पार्क खुलने का समय सुबह 11 बजे से शाम 7.30 बजे तक तय किया गया है.
Seven Wonders in Ajmer: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के कारण पूरी दुनिया में मशहूर अजमेर (Ajmer) की ख्याति में एक और सितारा जुड़ गया है. यहां दुनिया के सात अजूबे बनाए गए हैं. चंद रोज पहले शुरू किए गए सेवन वंडर्स पार्क (Seven Wonders Park) में आज तक एंट्री मुफ्त थी. अब नए साल की शुरूआत के साथ पार्क में प्रवेश के लिए शुल्क देना होगा. अजमेर विकास प्राधिकरण ने पर्यटकों के लिए टिकट की दरें तय की हैं.
असली जैसे सात अजूबे
अपनी विशिष्ट बनावट, अद्भुत कारीगरी और वास्तुकला के लिए इस दुनिया में सात इमारतें मशहूर हैं. पेरिस का आइफिल टावर, पीसा की झुकी हुई मीनार, मिश्र के पिरामिड, रोम का कोलोजियम, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी, क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा, आगरा का ताजमहल, ये वो सात इमारतें हैं जिन्हें सात अजूबा कहा जाता है. इन्हें देखने के लिए अलग-अलग देशों में जाना होता है. लेकिन यह हर शख्स के लिए संभव नहीं है. ऐसे में अजमेर प्रशासन ने दुनियाभर से अजमेर आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक ही जगह पर इन सातों अजूबों को बनाने का फैसला किया और आनासागर झील केकिनारे इन सात अजूबों की रेप्लिका तैयार करवाई. यह देखने में हूबहू वैसे ही दिखते हैं जैसे असली अजूबे हों. लगभग एक हेक्टेयर भूमि पर हुए इस निर्माण में करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आई है.
टिकट की दर और समय तय
अजमेर में सेवन वंडर्स देखने के लिए 2 जनवरी 2023 से टिकट व्यवस्था लागू की है. एडीए के मुताबिक, 18 साल एवं अधिक आयु वाले पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 10 रुपए का टिकट लेना होगा. 18 साल से कम आयु वाले पर्यटकों के लिए प्रति व्यक्ति टिकट दर 5 रुपए तय की है. बिना टिकट प्रवेश निषेध रहेगा. सेवन वंडर्स पार्क खुलने का समय सुबह 11 बजे से शाम 7.30 बजे तक तय किया है. इस अवधि में कोई भी पर्यटक निर्धारित टिकट लेकर पार्क में प्रवेश कर सकता है और यहां बने सेवन वंडर्स देख सकता है.
सीएम गहलोत ने किया था उद्घाटन
सांप्रदायिक सौहार्द और कौमी एकता के लिए विख्यात अजमेर में सेवन वंडर्स पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था. अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह है तो वहीं पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा का मंदिर भी है. देश-दुनिया से आस्थावान लोग मंदिर में दर्शन और दरगाह में जियारत करने अजमेर आते हैं. अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सात अजूबे बनने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
New Year 2023 पर कोटा पुलिस की अनूठी पहल, लोगों को केसर दूध पिला कर शराब न पीने का दिलाया संकल्प