Jodhpur News: शख्स ने सोशल मीडिया पर देवी को लेकर किया आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने लिया एक्शन
आनंदपाल आजाद नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर नवरात्रा पर देवी दुर्गा के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट जारी की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Jodhpur News: सोशल मीडिया को हथियार बनाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचा कर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल जोधपुर शहर के बोरानाडा में थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में पाल गांव के एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी ने सोमवार रात सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट की थी. इसे लेकर बोरानाडा के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए मामला दर्ज कराया था.
देवी के लिए किया अपशब्दों का प्रयोग
थानाधिकारी ने बताया कि जितेंद्र सियाग और कुछ अन्य लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. जिसमें आरोप लगाया गया कि पाल गांव निवासी आनंदपाल आजाद नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर नवरात्रा पर देवी दुर्गा के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट जारी की है. इस पोस्ट से हम लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में उसे गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने आज सुबह पाल गांव से आनंद पाल आजाद को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है.
धार्मिक भावना भड़काने का आरोप
सोशल मीडिया पर नवरात्रि के पहले दिन हिंदू देवी के नाम पर सोशल मीडिया पर पोस्ट में अपशब्द का उपयोग कर पोस्ट वायरल हुई और लोगों को पता चला तो पाल गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बोरानाडा पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई. पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में आनंदपाल आजाद भीम आर्मी प्रदेश सह- संयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें
World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस पर राजस्थान के पर्यटक स्थल गुलजार, इन जगहों पर फ्री है एंट्री
Bharatpur News: चाइना आइटम की चकाचौंध में छिन रहा कुम्भकार समाज का रोजगार, सरकार से की ये अपील