Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित केवलादेव नेशनल पार्क को पक्षियों का शहर इसलिए कहा जाता है क्योंकि देश में पक्षियों की 50 प्रतिशत प्रजाति भरतपुर में पाई जाती है. बर्डिंग वीक के तहत 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आज 8 अक्टूबर को दुनिया के करीब 180 देशों में पक्षियों की गिनती की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक पिछले साल के बर्डिंग वीक के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश की कुल पक्षियों की 50 प्रतिशत से अधिक पक्षियों की प्रजाति भरतपुर में देखने को मिली है. भरतपुर में बर्डिंग वीक के आयोजक विष्णु सिनसिनवार ने बताया कि करीब 180 देशों की टीमें सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक पक्षियों की प्रजातियों की गिनती करेंगी.
नेशनल पार्क को पक्षियों की नगरी के नाम से जाना जाता है
बताया गया है संसार में लोगों को पक्षियों से रूबरू कराने और उनको जागरूक करने के लिए बर्डिंग वीक का आयोजन किया जा रहा है. केवलादेव नेशनल पार्क में पक्षी विद गणना में भाग लेंगे. भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क को पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है और भरतपुर का केवलादेव नेशनल पार्क पक्षियों की पसंदीदा जगह मानी है. इसीलिए केवलादेव नेशनल पार्क को पक्षियों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है.
देश-विदेश से लाखों की संख्या में पक्षियों को देखने के लिए पर्यटक आते
गौतलब है की केवलादेव नेशनल पार्क में लगभग 250 से 350 प्रजाति के पक्षी देखने को मिलते है. केवलादेव नेशनल पार्क में देश-विदेश से लाखों की संख्या में पक्षियों को देखने के लिए पर्यटक आते है. अब अक्टूबर महीने से पर्यटकों के आने का सीजन शुरू होगा.केवलादेव नेशनल पार्क में पर्यटकों का सीजन फरवरी महीने तक चलता है फरवरी के लास्ट और मार्च के शुरू में प्रवासी पक्षियों का वापस जाना शुरू हो जाता है.
बर्डिंग वीक के आयोजक विष्णु सिनसिनवार ने बताया है कि पिछले साल बर्डिंग वीक के दौरान पक्षियों की गणना में 130 देशों के वाइल्ड लाइफर ने बर्ड वाचिंग की थी. उसके तहत आज लगभग 180 देशों के वाइल्ड लाइफर पक्षियों की गणना में भाग लेंगे.
यह भी पढ़ेंः
Kota News: अक्टूबर में सालों बाद खुले कोटा बैराज के गेट, 33 हजार क्यूसेक पानी की निकासी