Rajasthan News: अग्निपथ योजना के विरोध से यात्रियों को हो रही परेशानी, भरतपुर में करीब 50 बसों का संचालन रोका गया
Lohagarh Depot: भारत सरकार द्वारा लायी गयी अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसके साथ ही राजस्थान में भी इसका विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जिसमें कई बसों में तोड़ फोड़ की गई है.
Bharatpur Depot: राजस्थान में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान रोडवेज के भरतपुर डिपो और लोहागढ़ डिपो से करीब 50 बसों का संचालन रोक दिया गया है. इसके अलावा कोटा पटना एक्सप्रेस को भी आज रद्द कर दिया गया है. सिर्फ जयपुर रूट की बसें चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा में कल अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं द्वारा भरतपुर डिपो की कई बसों को तोड़ दिया गया जिसके चलते रोडवेज प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात
बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है. भरतपुर जिले की सीमा अन्य राज्यों में साथ लगती है. भरतपुर जिले से अलवर, दिल्ली, हरियाणा, अलीगढ़, हरिद्वार ,आगरा ,कानपूर लखनऊ सहित कई इलाकों में भरतपुर डिपो और लोहागढ़ डिपो की बसें जाती हैं लेकिंन 'अग्निपथ' के विरोध को देखते हुए बसों का संचालन रोका गया है क्योंकि आंदोलन उग्र होने पर जगह-जगह बसों में तोड़फोड़ की जा रही है. बसों को आग लगाई जा रही है. जिससे रोडवेज को काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए रोडवेज ने यह कदम उठाया है. फिलहाल भरतपुर से जयपुर, बयाना, उच्चैन, नदबई, रूपवास सहित आसपास के इलाकों में बसों का संचालन किया जा रहा है. रोजाना रोडवेज प्रशासन को करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है. कल हुए उग्र आंदोलन में भरतपुर के लोहागढ़ डिपो और भरतपुर डिपो की करीब 7 बसों को तोड़ दिया गया था.
इस मामले पर पुलिस ने क्या दी प्रतिक्रिया
आरएसी के एसआई हरी सिंह ने बताया है की भरतपुर स्टेशन पर कल जो बवाल हुआ था उसको देखते हुए भारी संख्या में आरएससी के जवान लगाए है मामला शांत है स्थिति कंट्रोल में है और आज कुछ भी नहीं है रेलों का संचालन शांतिपूर्वक हो रहा है.
क्या कहना लोहागढ़ डिपो के प्रबंधक यातायात का
लोहागढ़ डिपो के प्रबंधक यातायात योगेन्द्र सिंह का कहना है कि दिल्ली ,अलवर ,अलीगढ़ ,सोरों जी ,और उत्तर प्रदेश में जाने वाली बसों को आज रोका गया है. कल भरतपुर की सात बसों को नुकसान पहुंचाया था. इस लिए अस्थाई रूप से अभी संचालन बंद है.
Bundi News: अब बूंदी में भी चला बुलडोजर, 15 किलोमीटर लंबे जैत सागर नाले से हटाए जा रहे अतिक्रमण