Barmer News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कल भले ही ड्राई डे की बात कही जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी धड़ल्ले से लोग नशे का सेवन करते नजर आए. हद तो तब हो गई जब यह राजस्थान के एक सरकारी स्कूल में नशीला पदार्थ परोसा गया. ग्रामीण स्कूल में ही बैठकर नशा करने लगे. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं यह मामला गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के रावली नाडी स्कूल का बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. 


कार्यक्रम के बाद परोसी गई अफीम
दरअसल सोमवार को 15 अगस्त को बाड़मेर के गुडामालानी इलाके के रावली नाडी स्कूल में सुबह स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. करीब 12 बजे प्रोग्राम पूरा हो चुका था. इसके बाद करीब एक दर्जन ग्रामीण और जनप्रतिनिधि स्कूल के बरामदे में ही दरी बिछाकर बैठ गए. जिन्होंने एक दूसरे को अफीम का सेवन करने के लिए मनुहार भी की. इस दौरान स्कूल में कुछ बच्चे भी नजर आए. 


 






वायरल हो रहे वीडियो
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग हरकत में आया. हालांकि अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. शिक्षा विभाग की मानें तो मामले में बच्चों के बयान होने के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा. इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें किसी में नशा करने की तो किसी में ब्याज पर पैसे की बात भी कही जा रही है.


पहले भी आ चुके ऐसे मामले
बता दें कि राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है, जब किसी सरकारी स्कूल में इस तरीके से नशे का मामला हो. इससे पहले भी होली और दीपावली के बाद पुलिस थानों में ऐसे खुले में नशे करने का मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि सरकारी तंत्र का हिस्सा होने के चलते किसी पर भी कार्रवाई नहीं होती है.


ये भी पढ़ें


Pali News: रात के अंधेरे में महिला टीचर के घर जाना SDM को पड़ा महंगा, अब हुआ ये एक्शन


Udaipur News: उदयपुर में डेढ़ महीने बाद फिर लगी धारा 144, सार्वजनिक स्थानों पर झंडियां-प्रतीक चिन्ह लगाने पर रोक