Banswara News: अब तक आपने गोल्ड, वाहन, कैश की चोरी की वारदातें सुनी होगी और उस पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज होती आई है, लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक अनौखी एफआईआर दर्ज हुई, यह एफआईआर चूहा चोरी की है. जिस युवक ने इस चूहे को पाल रखा था उसने तीन अन्य युवकों के खिलाफ दर्ज कराई है. नामजद रिपोर्ट होने पर अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. हालाकिं यह चूहा भी सामान्य नहीं विशेष खासियत वाला है. यह चूहा कांटेवाले झाऊ किस्म का है. यह काले रंग का होता है और शरीर के ऊपरी हिस्से पर कांटे लगे होते हैं.


यह दर्ज हुई रिपोर्ट 
पुलिस इंस्पेक्टर धनपत सिंह ने बताया कि जिले के पाड़ला वड़खिया गांव के 62 वर्षीय मंगू खिहुरी ने रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि उसने घर पर एक झाऊ चूहा पाला हुआ था. जिसे 28 सितंबर की रात 700 ग्राम वजनी कांटेदार काले चूहे को उसके भाई का पोता सुरेश अपने साथी मोहित और अरविंद के साथ मिलकर चुरा ले गया. चूहे जीवाखूंटा निवासी भरत को बेच दिया है. इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मगनलाल को सौंपी गई. 


चूहे की कीमत 10 लाख रुपये!
पुलिस पूछताछ से सामने आया कि जीवाखूंटा के ई-मित्र संचालक भरत को यू ट्यूब पर वीडियो के जरिए पता चला कि कांटेदार चूहा दुर्लभ है और दस लाख में बिकता है. इस पर लालच में आकर उसने मंगु के घर जाकर चूहा खरीदने की पेशकश की. मंगु ने इनकार कर दिया, तो एक बार भरत लौट गया. उसके बाद उसने पाड़ला वड़खिया के दो-तीन परिचितों से चर्चा की तो उन्होंने चूहा चुराकर भरत को बेच दिया. 


उधर, गायब होने पर मंगु को इसे खरीदने आए भरत पर ही शंका हुई. इत्तेफाक रहा कि शनिवार दोपहर में ही उसे भरत बाइक पर जाता दिखा तो गांव के लोगों के साथ रोक दिया. फिर घेरे में आए भरत ने ही जब यह कहा कि उसे तो चूहा तुम्हारे ही गांव के लोगों ने लाकर दिया है, तो सभी चौंक गए. बाद में ग्रामीणों ने बाइक वहीं खड़ी करवाते हुए भरत को यह कहकर रवाना किया कि चूहा लाकर अपनी बाइक ले जाना. पुलिस को बाइक भी सरपंच के घर के करीब बाइक सही सलामत मिली. मामले पर पुलिस अब नामजद आरोपियों की तलाश में है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में 1.42 लाख करोड़ रुपये के 32 निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी


Palace On Wheel Train: 12 अक्टूबर से पटरी पर दौड़ेगी शाही ट्रेन, पर्यटकों ने बुक किए 41 में से 18 केबिन, इतना है किराया