Rajasthan News: कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मामला सामने आया, जहां उपचार के दौरान एक मरीज की मौत आक्सीजन मास्क में आग लगने और उससे झुलसने से हो गई. हालांकि अभी प्राथमिक तौर पर इसकी पुष्टी की जा रही है, लेकिन परिजनों ने चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई नहीं होने तक शव लेने से इंकार कर दिया है. मेडिकल कॉलेज कोटा में सुबह से ही हंगामा हो रहा है, जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मरीज के परिजन व अन्य संस्था व जन प्रतिनिधि मुआवजे व दोषी को कड़ी सजा की मांग पर धरने पर बैठे हैं.


मरीज का चेहरा और गर्दन के आसपास का हिस्सा जला
अनंतपुरा तालाब गांव निवासी वैभव शर्मा (30) को पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती किया गया था. वैभव के छोटे भाई लक्की ने बताया कि जब उसका पेट दर्द सही नहीं हुआ तो मेडिकल कॉलेज में ही दो तीन बार दिखाया था. इसके बाद  उसकी सोनोग्राफी कराई गई तो डॉक्टरों ने कहा कि उसकी आंतों में छेद है और भर्ती करना पड़ेगा. उसके बाद वैभव को भर्ती किया गया. ट्रीटमेंट के दौरान कार्डियो शॉक दिया जा रहा था, लेकिन स्टाफ की लापरवाही के चलते उसमें से निकली चिंगारी मरीज के मास्क तक पहुंच गई. मास्क में अचानक आग लग गई. आग से मरीज का चेहरा और गर्दन का हिस्सा जुलस गया. आग के कारण ऑक्सीजन मास्क वैभव के चेहरे पर चिपक गया. 


डॉक्टर बोले- पहले ही रुक गई थी धड़कन
ये मामला बुधवार रात का बताया जा रहा है. वहीं मौत की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुबह हंगामा कर दिया. वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों का कहना है कि पहले ही धड़कनें बंद हो गई थीं और उसे डायरेक्ट कार्डियोवर्जन शॉक दिया जा रहा था, इस दौरान ये हादसा हो गया.
 
अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही से किया इंकार
सुबह समाज के लोग एकत्रित हो गए. हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. बेरिकेट लगा दिए गए. समाज के लोग अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरपी मीणा का कहना है कि हादसा दुखद है, लेकिन लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है, ये हादसा है. इस मामले में जांच कमेटी गठित की जाएगी और जो भी उसकी रिपोर्ट होगी उसके अनुसार कार्रवाई होगी. वहीं मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. संगीता सक्सेना का कहना है कि इस मामले में कमेटी गठित की जा रही है, जो 24 घंटे में रिपोर्ट देगी. उसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़ें 


Rajasthan: गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई योजना को हुए तीन साल, जानें- खाने की क्वालिटी पर क्या बोले लोग?