Food Poisoning: राजस्थान के पाली जिले में एक साथ 300 लोगों की तबीयत खराब होने से हड़कंप मच गया. भीषण गर्मी के बीच बड़ी संख्या में लोगों का बीमार पड़ना वाकई चिंताजनक था. हालत ऐसी हो गई की मरीजों से आसपास के अस्पताल भर गए. जगह की कमी के कारण एक साथ एक बेड पर दो दो मरीजों को रखा गया. दरअसल, शादी के खाने की वजह से हुई फूड पॉइजनिंग ने एक साथ 300 लोगों को चपेट में ले लिया.


शादी का खाना खाने से फूड पॉइजनिंग


सोजत कस्बे के धुंधला गांव में एक शादी समारोह का देर रात खाना चल चल रहा था. खाना खाने के बाद ताबड़तोड़ लोगों को उल्टी और दस्त होने लगी. कुल मिलाकर 300 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. तबीयत खराब होने पर लोगों को सोजत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षमता से ज्यादा मरीजों के होने पर सोजत सिटी अस्पताल और निकटवर्ती ग्रामीण अस्पतालों में भर्ती कराया गया. फिर भी मरीजों की संख्या के आगे अस्पतालों में जगह कम पड़ गई.


Rajasthan News: रेप पीड़िता का आरोप, रोहित जोशी ने दी भंवरी देवी कांड दोहराने की धमकी


300 मरीज हुए कई अस्पतालों में भर्ती


आखिरकार एक बेड पर दो दो मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया. फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों में बड़ों से लेकर बच्चे भी शामिल थे. एक बेड पर तीन-तीन बच्चों का इलाज किया गया. रविवार देर शाम तक इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचने वालों की संख्या 300 तक पहुंच गई. ज्यादातर मरीज अस्पताल से ठीक होने के बाद घर चले गए. समय पर इलाज सुविधा मुहैया कराने के लिए सीएमएचओ ने अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ को भी बुलाया. गनीमत रही कि किसी मरीज भी हालत गंभीर नहीं रही. 


Rajasthan: CM Ashok Gehlot ने RSS पर साधा निशाना, गौशालाओं को लेकर किया बड़ा एलान