Rajasthan: राजस्थान के पाली जिले की सरहद पर बुधवार सुबह 5:30 बजे एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 यात्री घायल हो गए. यात्रियों से भरी बस एक चट्टान से टकरा गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे दूसरे यात्री मदद के लिए आगे आए. बस के शीशे को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया. 


सुबह हुआ हादसा
हादसा देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. प्राइवेट स्लीपर बस एमपी से पाली तरफ जा रही थी. पंजाब मोड़ पर टर्न लेते समय अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पहाड़ से टकरा गई. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर निलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर चौधरी और चारभुजा थाना प्रभारी भवानी शंकर घटना स्थल पर पहुंचे. घायलों को देसूरी, चारभुजा और राजसमंद के आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. इस हादसे में पाली जिले के लापोद निवासी मालाराम की मौत हो गई. जबकि एक मृतक के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. जबकि इस घटना में 35 लोग घायल हो गए हैं.


Pali Accident News: पाली में पंजाब मोड़ पर बड़ा हादसा, पहाड़ से टकराई बस, 2 की मौत, 35 घायल


घायलों को पहुंचाया गया है अस्पताल
बस में बैठे यात्रियों ने गढ़बोर में चारभुजा नाथ के मंगला दर्शन किए. दर्शन करने के बाद यहां से पाली की तरफ घूमने जा रहे थे. बस में दो यात्रियों के फंसे होने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है वहीं लोकसभा सदस्य पीपी चौधरी ने ट्वीट कर इस हादसे पर संवेदना प्रकट की है.


यह भी पढ़ें-


Jaipur News: जयपुर में इस दिन से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लग जाएगा पूरी तरह बैन, निगम कमिश्नर ने दी यह जानकारी