Dandwat Yatra in Protest: कोटा में अपने नियमित मांग को लेकर पिछले लम्बे समय से प्रदर्शन कर रहे कोटा जिले के पंचायत सहायकों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए दंडवत यात्रा कर जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. पंचायत सहायको ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगे शीघ्र पूरा करने की मांग की. वहीं पंचायत सहायकों ने नियमित नहीं करने पर जयपुर में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी. उनका कहना कि सरकार पिछले 14 साल से वादा खिलाफी कर रही है. यदि सरकार ने शीघ्र मांगों को पूरा नहीं किया तो उसका खामियाजा को भुगतना होगा.


75 दिन के आंदोलन के बाद सरकार ने किया था समझौता
पंचायत सहायक संघ के संभाग संयोजक अशोक गौतम ने बताया कि सरकार, विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक से 14 साल से वादा खिलाफी कर रही है. हाल ही में 75 दिन तक चले आंदोलन के बाद कांग्रेस सरकार ने समझौता किया था. जिसमें पंचायत सहायकों को अडॉप्ट की प्रक्रिया कर नियमित करने की बात कही थी. इसके लिए सरकार ने 25 जून तक की डेडलाइन दी थी. समय निकलने के बावजूद अभी तक पंचायत सहायकों को सेवा नियमों में अडॉप्ट करके नियमित नहीं किया गया है, जिससे सभी में गहरा आक्रोश है.


27 हजार पंचायत सहायकों में आक्रोश
पंचायत सहायकों में सरकार की वादाखिलाफी से गहरा आक्रोश है. 27 हजार पंचायत सहायकों का आक्रोश अब थमने वाला नहीं है उन्होंने ज्ञापन में जुलाई माह में ग्राम पंचायत सहायकों को संविदा सेवा नियमों के अंदर अडॉप्ट कर नियमित करने और नगर पालिका से प्रभावित हुए ग्राम पंचायत सहायकों को भी सेवा नियमों में शामिल करते हुए जुलाई माह से ही इस प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें:


Dholpur Crime News: पहले व्यापारी के बेटे से महिला ने की दोस्ती, फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल


Jaipur News: कांवड़ यात्राओं को लेकर पुलिस अलर्ट, जयपुर में ड्रोन से होगी निगरानी