Knocked Keoladeo National Park News: राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाने वाले भरतपुर जिले के विश्व विख्यात केवलादेव नेशनल पार्क में पैंथर ने दस्तक दी है. पार्क में पैंथर को देखते हुए पर्यटकों को अलर्ट करने के लिए जगह जगह बोर्ड लगाए गए हैं. पैंथर नेशनल पार्क में राम नगर गांव की तरफ L ब्लॉक में लगे कैमरे में पैंथर की लोकेशन ट्रैप हुई है. 


गौरतलब है कि भरतपुर में स्थित विश्वविख्यात केवलादेव नेशनल पार्क में लगभग 300 प्रकार के देशी - विदेशी लाखों की संख्या में पक्षी डेरा डाले हुए है. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में इन दिनों चाइना कूट,सबलर,इंडियन सारस, ओपन बिल स्टोर्क, स्पून बिल, परपल हेरन समेत कई देशी विदेशी प्रजाति के पक्षियों की क्रीड़ाओं को देख पर्यटक मन्त्र मुग्ध हो रहे है. उधान की झिझली झीलों में पर्याप्त पानी होने से पक्षियों को भी सुकून मिल रहा है और उन्हें पानी में से भोजन के रूप में मछली,वनस्पति मिल रही है. 


पार्क में पैंथर ने दी दस्तक 
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पैंथर ने दस्तक दी है. ऐसे में केवलादेव घना पक्षी विहार में आने वाले पर्यटकों को सचेत किया गया है. इन दिनों विदेशी और विदेशी पक्षी भी केवलादेव नेशनल पार्क में मौजूद हैं. जिन्हें देखने के लिए देसी विदेशी पर्यटक आ रहे हैं. कुछ दिनों से धूप निकल रही है तो, इसलिए अजगर, हिरण, बारहसिंगा जैसे जानवर धूप का आनंद लेने के लिए बाहर निकल रहे हैं. पर्यटक उनका खूब दीदार कर रहे हैं.


क्या कहना है क्षेत्रीय वन अधिकारी का 
केवलादेव नेशनल पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी जतन सिंह ने बताया कि केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में पैंथर ने एंट्री कर ली है और पार्क के राम नगर गांव की तरफ L ब्लॉक में लगे कैमरे में पैंथर की लोकेशन ट्रैप हुई है. इसके लिए मॉनिटरिंग की जा रही है. पर्यटकों को भी सूचित कर रहे हैं. जगह - जगह साइन बोर्ड लगा दिए है जिससे कोई भी पर्यटक पैदल घूमता हुआ लैपर्ड के एरिया न चला जाए.


सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ी
केवलादेव नेशनल पार्क में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है. साल 2023 में भी पैंथर घना में आया था. पैंथर की दस्तक के बारे में आसपास के गांव के लोगों को भी सूचित कर दिया गया है. भरतपुर जिला धौलपुर ,करौली और अलवर से सटा हुआ है. करौली के जंगलों से पैंथर घूमते हुए भरतपुर में पहुंच जाते हैं. बाद में इन्हें पकड़कर इन्हीं जगह छोड़ा जाता है.


ये भी पढ़ें: Chittorgarh: PM सूर्योदय योजना के पीछे है इस युवा वैज्ञानिक का भी आइडिया? जानें रिसर्च से जुड़ी पूरी कहानी