Kota Thermal Power Plant: राजस्थान के कोटा थर्मल पावर प्लांट में एक बार फिर पैंथर नजर आने से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि गर्मी में पानी की तलाश में पैंथर का मूवमेंट थर्मल की तरफ देखा गया. पैंथर की दहाड़ सुनकर लोग थर्मल के पास पहुंचे तो उन्हें पैंथर आता जाता हुआ नजर आया. वहां मौजूद लोगों ने रात के अंधेरे में घूम रहे पैंथर का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. 


इससे पहले भी आ चुके हैं पैंथर 
वायरल वीडियो 28 अप्रैल की रात का बताया जा रहा है. इसी के चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब पैंथर थर्मल परिसर देखा गया हो, इससे पहले भी पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर वीके गिलानी ने बताया कि पैंथर का वायरल वीडियो मेरे पास भी आया है और वायरल वीडियो थर्मल प्लांट का ही है. रात के अंधेरे में पैंथर के मूवमेंट का वीडियो किसी व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


वायरल वीडियो 28 अप्रैल का 
वायरल वीडियो टीएसपी एरिया में 28 अप्रैल की रात 8 बजे के आसपास का है. हालांकि किसी कर्मचारी ने पैंथर की शिकायत नहीं दी है. फिर भी एहतियात के तौर पर वायरल वीडियो के आधार पर वन विभाग के अधिकारी को पत्र लिखा है और कहा की सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए सर्च अभियान चलायें ताकि घनी आबादी में कोई नुकसान ना हो. उधर पैंथर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू भी चलाया लेकिन पैंथर का कुछ पता नहीं लग सका. 


Jaipur News: एयर एशिया का मिस मैनेजमेंट यात्रियों के लिए बना परेशानी का सबब, जयपुर के यात्री जान लें ये खबर


पानी की तलाश में पैंथर थर्मल प्लांट में आया 
थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर वीके गिलानी ने बताया कि संभवत पानी की तलाश में पैंथर थर्मल प्लांट में आया होगा. बड़ी मात्रा में चंबल का पानी थर्मल प्लांट में आता है. ऐसे में पानी की तलाश में भटकता हुआ झाड़ियों की तरफ से पैंथर आया. लोगों ने दहाड़ सुनकर उसका वीडियो बना लिया. पैंथर जिस रास्ते से आया उसके कुछ समय बाद वापस भी लौट गया. इससे पहले भी यहां पैंथर और भालू का मूवमेंट हो चुका है. भीषण गर्मी के कारण पानी की व्यवस्था नहीं होने पर जंगली जानवर आबादी की ओर आ रहे हैं.


Rajasthan: भीषण गर्मी से पैदा हुए जल संकट के कारण इंसान और जंगली जीवों में संघर्ष, तेंदुए की मौत, 8 लोग घायल