Panther Terror in Kota: कोटा में एक बार फिर पैंथर की पुष्टि से दहशत का माहौल है. नांता इलाके में स्कूल के पास पैंथर देखा गया है. पैंथर के डर से आज स्कूल की छुट्टी कर दी गई. वन विभाग की टीम को दिनभर तलाशी के बावजूद पैंथर नजर नहीं आया. पैंथर तीन-चार लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है. इस बार दूसरे क्षेत्र में पैंथर रात को दिखाई दिया है.


लेपर्ड के एक पुराने गढ़ में होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में लेपर्ड छत के ऊपर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. देर रात की वजह से वीडियो में पैंथर थोड़ा धुंधला दिख रहा है. वन विभाग की टीम को लेपर्ड के फुटमार्क नजर आए हैं. फुटमार्क से पैंथर के इलाके में आने की पुष्टि हुई है. मौके पर पिंजरा लगाया गया है. 


पैंथर के देखे जाने से फैला खौफ


लेपर्ड की जानकारी होते ही प्रिंसिपल ने स्कूल की छुट्टी कर दी. वीडियो के आधार पर वन विभाग की टीम ने लेपर्ड होने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि उसने कुत्ते पर हमला किया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने लोगों से जानकारी ली. पता लगा कि कोई वन्यजीव हो सकता है. रात में ही फॉरेस्ट विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया.


आसपास तलाश के बावजूद टीम को जानवर नहीं पकड़ा जा सका. प्राचीन गांव नान्ता स्थित गढ़ में पैंथर को रेस्क्यू टीम ने दिन में काफी तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. लोगों और स्थानीय पार्षदों की मौजूदगी में विभाग की टीम ने पूरे महल का दौरा किया और मल मूत्र, पगमार्ग देखकर जानवर के पैंथर होने की बात मान ली गई. 


Bharatpur News: राज्यमंत्री का खास बताकर कांस्टेबल को दी धमकी, कार्रवाई में जुटी पुलिस
 
कुत्ते के पिल्लों का किया शिकार


5 नवंबर को भी महावीर नगर क्षेत्र में एक लेपर्ड घुस गया था. उसके 13 दिन बाद फिर से लेपर्ड के नांता इलाके में होने की पुष्टी की गई. स्थानीय निवासी विनोद गौड ने बताया कि पहले एक परिवार में कुत्ते के पिल्ले अचानक गायब हो गए. बाद में पता चला कि पैंथर पिल्लों को ले गया. एक शख्स ने रात को वीडियो बनाया. वीडियो में पैंथर हल्का सा दिख रहा है और मूवमेंट कर रहा है.


वन विभाग की टीम का कहना है कि एक बार फिर से शनिवार को रेस्क्यू किया जाएगा. पैंथर के आने से लोगों में दहशत का माहौल है. स्टेशन के भदाना क्षेत्र में भी एक बच्चे को काटने का मामला भी सामने आया है. माना जा रहा है कि किसी जंगली जानवर का हमला हो सकता है. हालांकि अभी पुष्टी नहीं की जा सकी है. हमले में बच्ची को काफी गहरा घाव लगा है.