Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी (Bundi) में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री (Union Minister of State for Finance) पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) किसानों (Farmers) को समर्पित एक कार्यक्रम में पहुंचे. बूंदी में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsava) के तहत किसानों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना (Pashudhan Kisan Credit Card Yojana) के अंतर्गत लाभार्थी पशुपालकों के लिए ऋण (Loan) वितरण भी रखा गया था. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) भी कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने किसानों को योजना के तहत चेक वितरित किए. वहीं, मंत्री पंकज चौधरी ने अपने इस एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर किसानों को संबोधित किया. 


केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों की आय को दोगुना करने की सोच को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बना रहे हैं. किसानों को खेती के माध्यम से दोगुनी आय कैसे मिले, हमने ऐसे प्रयास किए हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए पशुपालक किसानों के लिए किसान क्रेडिट योजना शुरू की है. जिसकी लिमिट एक लाख साठ हजार रखी गई है. हम उन सभी किसानों को भी इस योजना में शामिल कर रहे हैं जो मछली पालन, डेयरी पालन कर रहे हैं ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके.'' 


केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि किसान किसानी से आय दोगुनी नहीं कर सकता है. कृषि के अन्य स्रोत से आय दोगुनी हो, उसी को ध्यान में रखते हुए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है. अकेले बूंदी जिले में 28 हजार पशुपालक किसान ऐसे हैं जिन्हें किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा.'' 




बूंदी में इतने और किसानों को मिलेगा इस योजना का ऋण


केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आगे कहा, ''हमने आज आठ हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चेक वितरित किए हैं. पहले से 20 हजार किसानों के नाम चयनित हैं, जिन्हें ये किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाएंगे ताकि वे अच्छे से खेती करने के साथ-साथ अपनी आय को दोगुना कर सकें. हमारा लक्ष्य है कि देश के सभी किसान जो मछली पालन, पशुपालन और डेयरी से जुड़े हैं, उन्हें इस योजना में शामिल किया जाए. सबको यह कार्ड उपलब्ध हो, यही सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. सरकार ने सस्ता ऋण और सब्सिडी देने के लिए कई तरीके के प्लान तैयार किए हैं ताकि किसान की उन्नति हो.


यह भी पढ़ें- Kota News: राजस्थान में किसानों के बुरे हाल, बारिश शुरू होते ही खराब होने लगा लहसुन, फेंकने को मजबूर किसान


मंत्री ने कहा- क्रेडिट कार्ड की राशि को बढ़ाया गया


मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, ''योजना में किसान का रुझान बढ़ रहा है. किसान अच्छा मुनाफा कमाएं और खेती अच्छी कर सके इसके लिए हमने राशि को बढ़ाया है. पहले किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक लाख का ही प्रावधान था जिसे हमने बढ़ाकर एक लाख साठ हजार रुपये कर दिया है. इस कार्ड के तहत एक लाख साठ हजार रुपये से अधिक के लोन पर किसानों को गारंटी के तौर पर अपनी जमीन के कागजात या कोई भी संपत्ति कागजात जमा करने होते हैं.''


पशुधन क्रेडिट कार्ड के तहत ब्याज दर


पंकज चौधरी ने कहा, ''इस योजना के तहत पशु पालक किसानों को एक लाख साठ हजार रुपये का लोन बिना गारंटी के काफी कम ब्याज दर पर मिलता है. कार्ड धारक किसानों को यह राशि सात फीसदी की ब्याज दर से दी जाती है. ऐसे किसानों को केंद्र सरकार की ओर से ब्याज पर तीन प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है.''


यह भी पढ़ें- Kota News: अपनी सरकार पर फिर फूटा सांगोद विधायक का गुस्सा, चार बीजेपी विधायकों पर केस वापस लेने से जताई नाराजगी